Trending

Bigg Boss 18: सलमान खान की आलोचना के बाद अशनीर ग्रोवर ने दी सफाई, बोले- TRP के लिए उन्होंने….

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 19 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 19 Nov 2024, 12:00 AM

Salman Khan vs Ashneer Grover: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में ‘शार्क टैंक इंडिया’ के एक्स जज अशनीर ग्रोवर(Ashneer Grover) नजर आए थे। इस दौरान सलमान ने अशनीर ग्रोवर को उनके बारे में गलत बयान देने के लिए फटकार लगाई। उस वक्त तो अशनीर ने कुछ नहीं कहा लेकिन अब अशनीर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सलमान खान को लेकर भी कटाक्ष किया और काफी कुछ लिखा। और तो और उन्होंने शो की टीआरपी का भी जिक्र किया और अपना गुस्सा जाहिर किया।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने शो पर किया अपने प्यार का इजहार, जानिए क्या रहा चुम दरंग का रिएक्शन

अशनीर ग्रोवर का पोस्ट- Salman Khan vs Ashneer Grover

अशनीर ग्रोवर ने अपने एक्स हैंडल पर ‘बिग बॉस 18′ के स्टेज की फोटो पोस्ट की, जहां सलमान खान (Salman Khan) उनसे हाथ मिला रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबी पोस्ट लिखी, ‘उम्मीद करता हूं कि आप सभी ने बिग बॉस वीकेंड का वार इंजॉय किया होगा। मुझे भी बहुत मजा आया। और यकीन है कि उस एपिसोड को बढ़िया TRP और व्यूवरशिप मिली होगी। खैर। ये सारे स्टेटमेंट्स सच्चे हैं।’

अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान की तारीफ की

अशनीर ने आगे लिखा, ‘सलमान एक बेहतरीन होस्ट और एक्टर हैं। सलमान को पता है कि बिग बॉस में क्या होता है। मैंने हमेशा सलमान के सेल्फ सेंस और बिजनेस की तारीफ की है। मैंने कभी उनके लिए कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा। डील नंबर हमेशा वैरिफाइड होते हैं। मई 2019 में, सलमान और विज्ञापन के निर्देशक जुहू के JW मैरियट में ब्रांड सहयोग पर 3 घंटे की एक विशेष बैठक में मिले थे। (अब यह अलग बात है कि उन्हें यह मुलाकात याद नहीं है। – मैं तब कोई पब्लिक फिगर नहीं था। वे बहुत से लोगों से मिलते हैं।’

अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान पर तंज कसा

अशनीर (Salman Khan vs Ashneer Grover) ने आगे लिखा, ‘बिग बॉस में बतौर गेस्ट आने का निमंत्रण गुमनाम नहीं था। चेक की तरह ही। और अब मेरे पास उनके साथ एक फोटो है, जो मैंने पहले नहीं ली थी। शुक्रिया सलमान खान। ऐसे ही धमाल मचाते रहो।’ सलमान ने एपिसोड में अशनीर द्वारा उनके खिलाफ दिए गए विवादित बयान का जिक्र किया था, जिसमें बिजनेसमैन ने कहा था कि वह एक्टर को साइन करना चाहते थे लेकिन वह ज्यादा पैसे मांग रहा था। अब यहां अशनीर ने माफी मांग ली है।

सलमान खान ने क्या कहा था?

बात दें, एक्टर ने कहा था कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे अभी पता चला कि तुम आ रही हो। मुझे तुम्हारा नाम भी नहीं पता था। लेकिन जब मैंने तुम्हारा वीडियो देखा तो तुम्हारा चेहरा मेरे सामने आ गया। मैं बस इतना कह रहा हूं कि तुम्हें खुद को कैसे पेश करना है, इस बारे में सावधान रहना चाहिए, भले ही हम वहां न हों।

और पढ़ें: Bigg Boss 18 Elimination twist: इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को मिली बड़ी राहत, नेटिज़न ने मकर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds