Trending

Asia Cup 2025 Winner: भारत ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, बनी एशियाई चैंपियन – लेकिन ट्रॉफी को लेकर उठे सियासी सवाल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Sep 2025, 12:00 AM | Updated: 28 Sep 2025, 12:00 AM

Asia Cup 2025 Winner: दुबई में रविवार रात हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन इसके बाद बाकी बल्लेबाज किसी भी तरह से मैच को संभाल नहीं पाए और पूरी टीम सिर्फ 146 रनों पर सिमट गई। वहीं, भारत ने 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। रिंकू ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर जीत तय की। ये मुकाबला सिर्फ एक फाइनल नहीं था, बल्कि इतिहास रचने वाला मैच था क्योंकि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने खिताबी भिड़ंत में उतरे थे।

भारतीय टीम ने ना सिर्फ इस मैच में जीत दर्ज की, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करके हैट्रिक भी पूरी की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया।

और पढ़ें: Who Is Mithun Manhas: कौन हैं मिथुन मन्हास? BCCI अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे, कभी नहीं खेले भारत के लिए एक भी मैच

भारत ने जीता टॉस, पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता- Asia Cup 2025 Winner

मैच की शुरुआत भारत के टॉस जीतने से हुई। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो एकदम सही साबित हुआ। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तान की मजबूत मानी जा रही बैटिंग लाइनअप बिखर गई। पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवर में एक सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी।

सूर्यकुमार की कप्तानी और टीम का संतुलन बना जीत की चाबी

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में जो टीम संयोजन अपनाया, वह कमाल का रहा। तिलक वर्मा और अस दुबे जैसे बल्लेबाज़ों ने शानदार रन बनाए।

हेड-टू-हेड में भारत का दबदबा कायम

एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की यह 21वीं भिड़ंत थी। भारत ने अब तक 13 मुकाबले जीतकर अपने दबदबे को और पुख्ता कर दिया है। टी20 फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं।

ट्रॉफी जीतने के बाद उठा एक बड़ा सवाल

हालांकि भारत की जीत के बाद एक अलग ही बहस छिड़ गई — क्या टीम इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेगी?

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक और क्रिकेटीय तनाव के चलते भारतीय टीम ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को हराने के बाद हाथ मिलाने से भी परहेज़ किया था। उस वक्त ये भी सामने आया था कि भारतीय खिलाड़ियों ने सरकार और बीसीसीआई की सलाह पर ऐसा किया था। मोहसिन नकवी के भारत-विरोधी बयानों और सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में की गई शिकायत के बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।

बीसीसीआई का रुख साफ नहीं, लेकिन संदेश कड़ा हो सकता है

अब जब ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथों से दी जानी है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इसे स्वीकार करती है या कोई वैकल्पिक रास्ता निकाला जाता है। हालांकि इस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है, लेकिन अंदरखाने यह चर्चा ज़ोरों पर है कि खिलाड़ियों को इस मसले पर सख्त निर्देश दिए जा सकते हैं।

बढ़ी हुई प्राइज मनी भी रही चर्चा में

आपको बता दें, इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया और इसके साथ ही प्राइज मनी में भी इजाफा किया गया। विजेता टीम को इस बार ₹2.6 करोड़ (लगभग $300,000) की राशि मिलने की उम्मीद है, जो पिछले सीज़न की तुलना में 50% ज़्यादा है। उपविजेता टीम को $150,000 मिलने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

जीत के साथ इतिहास भी लिखा

भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को हराया, बल्कि एशिया कप 2025 का खिताब भी अपने नाम किया। ये जीत सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल है।

और पढ़ें: Neeraj Chopra ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में किया क्वालीफाई, अरशद नदीम से होगी कड़ी टक्कर

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds