Trending

Karwa Chauth Mehndhi Designs: करवा चौथ पर लगाएं पति के नाम की स्पेशल मेहंदी, प्यार में घुल जाएंगे रंग

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 08 Oct 2025, 12:00 AM

Karwa Chauth Mehndhi Designs: करवा चौथ एक खास त्योहार है जिसमें विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और खूब सज-धज कर इस दिन को मनाती हैं। इस मौके पर मेहंदी लगाना एक परंपरा भी है और आपके श्रृंगार का एक अहम हिस्सा भी। अगर आप भी इस करवा चौथ पर कुछ अनोखा और ट्रेंडी मेहंदी डिजाईन लगाना चाहती हैं, तो चलिए आपको इस लेख में कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाईन के बारे में बताते हैं।

latest Karwa Chauth mehndi design
Source: Google

रोमांटिक और ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन

अगर आप भी करवा चौथ कुछ खास और डिज़ाइनर मेहँदी लगाना चाहती है तो आप अपने हाथो पर पोर्ट्रेट और अपनी लव स्टोरी वाला डिजाईन लगा सकती है, या फिर आप कुछ इस तरीके का भी डिजाईन भी ट्राई कर सकती है जिसमे एक तरफ करवा चौथ का चाँद बना हो या फिर दोनों चित्रों के बीच सुंदर अक्षरों में पति का नाम लिखा हो।

Mehndi design, Karwa chauth mehndi design
Source: Google

मॉडर्न मोनोग्राम और इनिशियल्स 

आजकल मोनोग्राम मेहंदी डिज़ाइन काफी ट्रेंड में इसे आप आपनी हथेली या उंगलियों पर ट्रेंडिंग स्टाइल के साथ लगा सकते है और साथ में अपने हस्बैंड का नाम का पहला इनिशियल्स वर्ड भी लिख सकते है। इसे फूलों के पैटर्न वाले डिजाईन से बनाया जा सकता है। इसके अलवा आप एक हार्ट शेप का डिजाईन बनाकर भी उसमे अपने पति का नाम लिखवा सकते है।

Mehndhi design, Karwa chauth latest Mehndhi design
Source: Google

मंडला मेहँदी डिजाईन – Mandala mehndi design

सिंपल और इजी मेहंदी डिजाईन के लिए आप सिंपल और सुन्दर सा दिखने वाला मंडला डिज़ाइन लगा सकते है. इसे  आप हाथो के बीच में लगा कर इसके बीच में अपने पार्टनर का नाम भी लिख सकते है. ये देखने भी काफी सुन्दर और खूबसूरत लगता हैं। ये डिजाईन इतना इजी और सुन्दर होता है कि झट से बनके तैयार हो जाता है।

Mandala mehndi desgin
Source: Google

कलाई डिज़ाइन (Wrist mehndi design) 

कलाई के पीछे बेल्ट या ब्रेसलेट जैसे पैटर्न में नाम लिखे जा सकते हैं। यह डिज़ाइन काफी आकर्षक और अनोखा लगता है। आप एक कलाई पर ‘सदा सौभाग्यवती भव’ और दूसरी पर अपने पति का नाम लिखकर एक खूबसूरत लुक तैयार कर सकती हैं।

Karwa-Chauth, mehndhi design
Source: Google

आपको बता दूँ, इन बातों का जरुर ध्यान रखें आप अपनी हथेली, कलाई या उंगलियों पर कहीं भी अपना नाम गुदवा सकती हैं। अपने नाम के लिए अरबी या सुलेख फ़ॉन्ट का इस्तेमाल करें। ये सरल और सुंदर लगते हैं। इसके अलवा मेहँदी को कलर गहरा करने के लिए, सूखने के बाद उस पर नींबू और चीनी का मिश्रण लगाएँ। सूखने के बाद, इसे पानी से धोने के बजाय हल्के हाथों से रगड़कर हटा दें। या फिर उसमे सरसों के तेल और vicks लगाये ऐसा करने से mehndi का रंग काफी गहरा होता है।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds