Amitabh Bachchan: फिल्म इंडस्ट्री में बिना गॉडफादर के नाम कमाना और लंबे समय तक टिके रहना आसान नहीं है…लेकिन सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन उसका जीता जागता उदाहरण है, जिन्होंने न केवल बिना किसी बाहरी मदद के खुद के करियर को बनाया, बल्कि उनकी खुद्दारी के भी चर्चे फिल्मी गलियारो में खूब होते है। एक एक्टर जो 83 साल के हो चुके है, लेकिन उनकी एनर्जी किसी यंग एक्टर को टक्कर देती है। आप उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन पर 90 करोड़ रूपय का कर्ज चढ़ गया था, उनकी कंपनी डूब गई थी, काम नहीं था।
घर तक बिकने की नौबत आ गई थी, और ऐसे में उनकी मदद के लिए आगे आये थे रिलायंस फिल्म इंड्स्ट्री के मालिक धीरू भाई अंबानी… लेकिन अमिताभ की खुद्दारी ऐसी थी कि उन्होंने भारी कर्ज में दबें होने के बाद भी उनकी मदद नहीं ली..अपने इस वीडियो में हम अमिताभ से जुड़े उस किस्से को जानेंगे, जिसके कारण धीरू भाई अंबानी उनके फैन हो गए थे।
अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी डूबी
दरअसल फेमस स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर रूमी जाफरी ने अभी हाल ही में जर्नी अनस्क्रिप्टेड विद चंदा में अमिताभ बच्चन के उस बुरे दौर की कहानी के बारे में बात की, जब अमिताभ की खुद्दारी के कारण ही शायद वो सदी के महानायक बन पाये। दरअसल 1990 के दशक में अमिताभ ने अपनी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड शुरु करके फिल्म निर्माण की प्लानिंग की, और 1996 में उन्होंने ABCL की नींव रखी थी… अमिताभ बच्चन ने 60.52 करोड़ रुपये खर्च करके एबीसीएल खड़ी की थी।
लेकिन फिल्मी करियर की तरह उनकी कंपनी नहीं चली.. ABCL फिल्म प्रॉडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी, उम्मीद थी कि 2000 आते आते 1000 करोड़ की कंपनी हो जायेगी, लेकिन उल्टा ये कंपनी अचानक लॉस में जाने लगा और एक वक्त ऐसा आया जब इसे बंद करनी पड़ी थी, लेकिन कंपनी बंद होने के साथ साथ अमिताभ का सारा कमाया पैसा लग गया था, और वो दिवालिया हो गये थे, उन पर लेनदार का करीब 90 करोड़ रूपय का कर्जा चढ़ गया था। कहते है कि लेनदान उन्हें पैसा चुकाने की धमकियां दिया करते थे। अमिताभ ने खुद ये बताया था कि एक वक्त ऐसा आ गया था जब उनका बंग्ले प्रतीक्षा को भी कुर्की करने आ गए थे।
अनिल अंबानी से दोस्ती
अमिताभ बुरे दौर से गुजर रहे थे, और ऐसे में उनक दोस्त अनिल अंबानी उनके मिलने आये थे। उनकी हालात के बारे में जब उन्होंने अपने पिता धीरू भाई अंबानी को बताया तो उन्होंने बिना कुछ सोचे ही अनिल अंबानी को अपने पास बुलाया और कहा कि अमिताभ अभी बुरे दौर से गुजर रहे है, उन्हें कुछ पैसो दे दो। अमिताभ ने खुद रिलायंस (Reliance) कंपनी की 40वीं वर्षगांठ पर इस किस्से का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि जब अनिल ने पैसे ऑफर किये तो वो जानते थे कि उन पैसो से उनकी परेशानी खत्म हो सकती है, लेकिन इस जगह उनकी खुद्दारी ने उन्हें रोक लिया। अमिताभ ने कहा कि वो धीरू भाई अंबानी के शुक्रगुजार है, लेकिन वो ये मदद नहीं ले सकते है।
धीरू भाई अंबानी की उदारता को हमेशा याद रखेंगे अमिताभ
उन्होंने कहा कि वो फिर से खड़े हुए, काम किया, और धीरे धीरे सारा कर्ज उतार दिया.. लेकिन वो धीरू भाई अंबानी की उदारता को हमेशा याद रखेंगे। वहीं जब धीरू भी अंबानी को अमिताभ की खुद्दारी का पता चला तो वो गर्व से भर उठे। अमिताभ ने बताया कि एक पार्टी में जब वो धीरू भाई अंबानी से मिले तो उन्होंने अपने पास बिठा कर अपने दोस्तो से कहा कि ये लड़का गिर गया था, लेकिन हार नहीं मानी, फिर से खड़ा हुआ..मेरे दिल में इसके लिए बहुत सम्मान है।
धीरूभाई अंबानी के ये शब्द अमिताभ के लिए पैसे से भी कई ज्यादा कीमती थे। बता दे कि भारी डाउनफॉल के बाद अमिताभ ने फिल्म मोहब्बतें से वापसी की.. और कौन बनेगा करोड़पति तो आज भी दर्शकों की पहली पसंद शो है। अमिताभ ने ऐसी वापसी की कि वो आज फिल्म इडस्ट्री के महानायक बन गए।






























