Trending

आमिर की सुपरहिट फिल्म में काम के बाद फ्लॉप हो गयी उनकी ऑनस्क्रीन बेटियां

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 17 Jun 2023, 12:00 AM

“गोल्ड तो गोल्ड होवे हैं छोरा लावे या छोरी” ये डायलॉग आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल का है. जिसमें दिखाया गया है कि भारत को गोल्ड दिलाने का सपना जो पहलवान महवीर सिंह फोगाट का अधूरा रह गया वो कैसे समाज से लड़ कर अपनी बेटियों पहलवानी सिखाता है और देश के लोगों को सन्देश देता है कि लड़का लड़की में कोई फर्क नहीं है लड़कियां भी वो हर काम कर सकती है जो लड़के कर सकते हैं. वहीं इस फिल्म के जरिए लड़कियों को पहलवानी के लिए प्रेरित किया गया. इस फिल्म में जहाँ महवीर सिंह फोगाट का किरदार आमिर खान ने निभाया तो वहीं महिला पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा थी जो इस फिल्म की वजह से खूब चर्चा में आई लेकिन ये चर्चा सिर्फ कुछ समय की थी और आज अमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटियां बॉलीवुड से गायब हो गयी है. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटियां अब क्या कर रही है.

Also Read- Box Office पर फ्लॉप होने के बाद भी दर्शकों को पसंद आई ये 5 फिल्में. 

सुपरहिट फिल्म दंगल से हुई इन दोनों एक्ट्रेस की एंट्री 

आमिर खान की फिल्म दंगल 2016 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा एन बॉलीवुड में एंट्री की. ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख  नेगीता फोगाट के किरदार निभाया तो वहीं सान्या मल्होत्रा ने बबीता फोगाट का किरदार अदा किया. इस फिल्म के हिट होने के बाद फातिमा सना शेख  और सान्या मल्होत्रा को लेकर चर्चा होने लगी ये दोनों आने वाले समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हो सकती है लेकिन ये चर्चा कुछ ही पल में खत्म हो गयी.

dangal movie star cast
Source- Google

इस तरह डूबा एक्ट्रेस फातिमा सना का करीयर 

Sanya Malhotra and Fatima Sana Shaikh yearn for work
Source- Google

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने दंगल फिल्म करने के बाद अबतक कुल 3-4 फिल्मों में देखा गया है. फातिमा सना शेख ‘लुडो’ और ‘अजीब दास्तां’ जैसी फिल्मों में काम किया इनमें से कई फिल्में फ्लॉप रहीं तो कुछ फिल्मों ने ठीक- ठाक प्रदर्शन किया और इस वजह से इन फिल्मों में ये एक्ट्रेस अपने अभिनय से कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई हैं. ‘दंगल’ के बाद फातिमा की सबसे बड़ी फिल्म आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ थी लेकिन ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ बॉक्स- ऑफिस पर एक बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई और इस वजह से फातिमा सना शेख का करीयर डूब गया.

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को भी नहीं मिली खास कामयाबी

Sanya Malhotra and Fatima Sana Shaikh yearn for work
Source- Google

वहीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी दंगल एक बाद फिल्म ‘बधाई हो’, ‘पटाखा’ और ‘शकुंतला देवी’ जैसी फिल्मों में नजर आई लेकिन इन फिल्मों ने ठीक- ठाक बिजनेस किया. जिसकी वजह से एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को भी खास कामयाबी नहीं मिल पायी और आमिर खान की ये दोनों ऑनस्क्रीन बेटियां इस समय एक बड़ी हिट के लिए तरस रही है.

Also Read- 23 साल से हिट के इंतजार में हैं करिश्मा कपूर, इस गलती की वजह से तबाह हुआ करियर. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds