Trending

Alien Attack on Earth: क्या धरती खतरे में है? हार्वर्ड ने दी एलियन हमले की चेतावनी!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 30 Oct 2025, 12:00 AM

Alien Attack on Earth: धरती के खत्म होने की भविष्यवाणी नई नहीं है, कभी किसी विशाल क्षुद्रग्रह (asteroid) से टकराने की आशंका, कभी किसी भयंकर सौर तूफान या सुनामी से पृथ्वी के नष्ट होने के दावे अक्सर सामने आते रहे हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग और हैरान करने वाला है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि मैनहैटन के आकार का एक रहस्यमयी अंतरिक्ष पिंड (space object) तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। इसे वैज्ञानिकों ने फिलहाल 31/ATLAS नाम दिया है, और दावा किया जा रहा है कि यह सिर्फ एक धूमकेतु (comet) नहीं, बल्कि किसी एलियन क्राफ्ट जैसा ऑब्जेक्ट भी हो सकता है।

और पढ़ें: Science News: धरती की रक्षा पहले ही कर चुका था बृहस्पति, वैज्ञानिकों ने बताया कैसे इस दानव ग्रह ने बचाया हमारा अस्तित्व

हार्वर्ड के वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली खोज- Alien Attack on Earth

यह रहस्यमयी वस्तु पहली बार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध एस्ट्रोफिजिसिस्ट एवी लोएब (Avi Loeb) की टीम ने नोटिस की। लोएब, जो पहले भी “ओउमुआमुआ” नामक एक इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट को लेकर चर्चा में रह चुके हैं, ने इस बार अपनी रिसर्च में बताया कि यह नया ऑब्जेक्ट असामान्य तरीके से पृथ्वी की दिशा में बढ़ रहा है। उनके अनुसार, 31/ATLAS नामक यह स्पेस ऑब्जेक्ट नवंबर के अंत तक सूरज के बेहद करीब पहुंच सकता है, जिसके बाद इसका रुख सीधा पृथ्वी की ओर हो सकता है।

लोएब की टीम में लंदन की Initiative for Interstellar Studies के दो प्रमुख शोधकर्ता — एडम हिबर्ड और एडम क्राउल भी शामिल हैं। इस टीम का कहना है कि यह ऑब्जेक्ट आकार में बहुत बड़ा है और इसकी रफ्तार लगभग 60 किलोमीटर प्रति सेकंड मापी गई है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका डायमीटर 10 से 20 किलोमीटर के बीच हो सकता है।

कहां और कैसे हुआ इसका पता?

इस रहस्यमयी ऑब्जेक्ट को पहली बार एस्टेरॉयड टेरेस्ट्रियल इंपैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (ATLAS) नामक टेलीस्कोप सर्वे के ज़रिए देखा गया था। यह टेलीस्कोप चिली के रियो हर्टाडो (Rio Hurtado) में स्थित है। ऑब्जर्वेशन के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि ऑब्जेक्ट का ट्रैजेक्टरी और स्पीड किसी साधारण धूमकेतु जैसी नहीं है, जिससे यह शक और गहरा हो गया कि कहीं यह किसी कृत्रिम (artificial) ऑब्जेक्ट — यानी एलियन स्पेसक्राफ्ट तो नहीं है।

क्या सच में खतरे में है धरती?

हालांकि इस अध्ययन में यह भी साफ किया गया है कि यह दावा अभी पूरी तरह हाइपोथेटिकल (hypothetical) यानी कल्पनात्मक है। शोधकर्ताओं ने कहा कि अभी इस बात के कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं कि यह वस्तु एलियन क्राफ्ट है या धरती के लिए वास्तविक खतरा बन सकती है। रिसर्च पेपर पूरी तरह ऑब्जर्वेशन और संभावनाओं पर आधारित है।

फिर भी वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी दी है कि अगर यह अनुमान सही साबित होता है, तो यह इंसानियत के लिए बेहद गंभीर खतरा बन सकता है। इतनी तेज रफ्तार और विशालकाय ऑब्जेक्ट अगर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो यह एक बड़े ग्लोबल कैटास्ट्रॉफी (global catastrophe) का कारण बन सकता है।

और पढ़ें: 4500 Year Underground Complex: मिस्र का छिपा रहस्य, पिरामिडों के नीचे 100 फुट गहराई में क्या है दफन? 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds