Trending

AI 2025: टेक्नोलॉजी का टर्निंग पॉइंट… 2025 में AI और इनोवेशन की नई कहानी

Nandani | Nedrick News

Published: 30 Dec 2025, 09:27 AM | Updated: 30 Dec 2025, 09:28 AM

AI 2025: हर साल तकनीक की दुनिया कुछ ऐसे बदलाव देखती है, जो सिर्फ उसी साल तक सीमित नहीं रहते, बल्कि आने वाले कई वर्षों की दिशा तय कर देते हैं। साल 2025 भी कुछ ऐसा ही रहा। इस साल जेनरेटिव एआई एजेंट्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, अल्ट्रा फास्ट कनेक्टिविटी और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव देखने को मिले। इन तकनीकी नवाचारों का असर सिर्फ लैब या कंपनियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हेल्थकेयर, ट्रांसपोर्टेशन, मार्केटिंग और आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी तक साफ दिखाई दिया।

और पढ़ें: 2025 Top Trends: AI से क्रिकेट तक… 2025 में भारत ने क्या-क्या खोजा, जानिए टॉप ट्रेंड्स

जेनरेटिव एआई: असिस्टेंट से आगे बढ़कर बना ‘एजेंट’(AI 2025)

अब तक जेनरेटिव एआई को एक स्मार्ट असिस्टेंट के तौर पर देखा जाता था, लेकिन 2025 में यह सोच बदलने लगी। इस साल एआई ने एजेंटिक एआई की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया। यानी ऐसे एआई सिस्टम जो सिर्फ निर्देशों पर काम नहीं करते, बल्कि खुद निर्णय लेकर जटिल टास्क पूरे कर सकते हैं।

रीजनिंग क्षमता में सुधार के चलते अब एआई मॉडल बिना मानवीय हस्तक्षेप के प्रिडिक्टिव मेंटेनेंस, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और डेटा आधारित फैसले लेने लगे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले वर्षों में ‘सुपर एजेंट’ विकसित होंगे, जो हेल्थकेयर, लॉ और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसी इंडस्ट्री में पूरे इकोसिस्टम को बदल सकते हैं।

कंटेंट क्रिएशन में एआई की एंट्री से बदला खेल

2025 में कंटेंट क्रिएशन की दुनिया भी पूरी तरह बदलती नजर आई। एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म्स ने पारंपरिक सॉफ्टवेयर कंपनियों के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी। अब सिर्फ कुछ शब्द लिखकर इमेज, वीडियो और डिजाइन तैयार किए जा सकते हैं।

एडोब का Firefly टूल कॉपीराइट की चिंता से मुक्त इमेज जेनरेशन के लिए चर्चा में रहा। वहीं, ChatGPT में बिल्ट-इन इमेज क्रिएशन और एडिटिंग टूल्स आए, जिससे टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए फोटो को मॉडिफाई करना आसान हो गया। गूगल का Gemini ‘Nano Banana’ मॉडल भी शानदार विजुअल आउटपुट के कारण काफी लोकप्रिय रहा। यूट्यूब ने भी 2025 में VEO 2 फीचर की घोषणा की, जिससे टेक्स्ट से वीडियो बनाना संभव हुआ।

साइबर सुरक्षा: खतरे भी बढ़े, समाधान भी

जेनरेटिव एआई के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर सुरक्षा से जुड़े खतरे भी तेजी से बढ़े। 2025 में वॉइस क्लोनिंग, डीपफेक वीडियो और फेक कंटेंट के कई मामले सामने आए, जिसने आम यूजर्स से लेकर कंपनियों तक की चिंता बढ़ा दी।

हालांकि, इसी एआई का इस्तेमाल साइबर सुरक्षा को मजबूत करने में भी किया गया। AI आधारित थ्रेट इंटेलिजेंस, ऑटोमैटिक थ्रेट डिटेक्शन और मजबूत एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम पर काम तेज हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में एआई साइबर सुरक्षा का सबसे अहम हथियार बनेगा, लेकिन इसके लिए यूजर्स की जागरूकता भी उतनी ही जरूरी है।

कंप्यूटिंग और कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव

2025 में क्वांटम कंप्यूटिंग भी सिर्फ रिसर्च लैब से बाहर निकलती दिखी। गूगल का ‘Willow’ क्वांटम चिप और माइक्रोसॉफ्ट व Atom Computing की पहलें इस दिशा में अहम रहीं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में क्वांटम कंप्यूटिंग पारंपरिक सुपर कंप्यूटर से कहीं ज्यादा तेज और प्रभावी होगी।

कनेक्टिविटी के मोर्चे पर 6G इंटरनेट तेज विकास के चरण में पहुंच गया। टेराबाइट प्रति सेकंड स्पीड और माइक्रोसेकंड लेटेंसी के साथ यह तकनीक ऑटोनॉमस सिस्टम और IoT को नई ऊंचाई देने वाली है।

किन सेक्टरों में दिखा एआई का सबसे ज्यादा असर

हेल्थकेयर: बीमारियों की पहचान, नई दवाओं की खोज और पर्सनलाइज्ड मेडिसिन में एआई की भूमिका लगातार बढ़ी।
मैन्युफैक्चरिंग: प्रिडिक्टिव मेंटेनेंस और क्वालिटी कंट्रोल से उत्पादन क्षमता में सुधार हुआ।
फाइनेंस: फ्रॉड डिटेक्शन, रिस्क असेसमेंट और एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग में एआई अहम भूमिका निभा रहा है।
मार्केटिंग: डेटा एनालिसिस, कैंपेन ऑटोमेशन और कंटेंट पर्सनलाइजेशन आसान हुआ।
ट्रांसपोर्टेशन: लॉजिस्टिक्स, ऑटोनॉमस व्हीकल और डॉक्यूमेंटेशन में एआई टूल्स का इस्तेमाल बढ़ा।

और पढ़ें: India 2025 review: 2025 का भारत… ग्रोथ, गवर्नेंस और ग्राउंड लेवल बदलावों का टर्निंग पॉइंट

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds