Ahan Pandey News: बॉलीवुड में बहुत कम ऐसे चेहरे होते हैं जो आते ही माहौल बदल देते हैं। ज्यादातर कलाकारों को पहचान पाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए पहली ही फिल्म गेमचेंजर साबित होती है। अहान पांडे उन्हीं नामों में शामिल हो चुके हैं। हाल ही में 28 साल के हो चुके अहान पांडे आज सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि अपनी दमदार मौजूदगी और ब्लॉकबस्टर डेब्यू के दम पर इंडस्ट्री का नया सेंसेशन बन गए हैं।
मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने जैसे ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, वैसे ही अहान पांडे का नाम हर तरफ गूंजने लगा। फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई, ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और फ्रेश चेहरे ने दर्शकों को ऐसा जोड़ा कि अहान रातोंरात फैंस के चहेते बन गए। आईए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं अहान पांडे (Ahan Pandey News)
अहान पांडे का जन्म 23 दिसंबर 1997 को मुंबई में हुआ था। वह मशहूर अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन भाई हैं। उनके पिता चिक्की पांडे एक सफल बिजनेसमैन हैं, जबकि मां डियान पांडे फिटनेस एक्सपर्ट और हेल्थ कोच के तौर पर जानी जाती हैं। भले ही अहान का परिवार ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ा रहा हो, लेकिन उन्होंने एक्टिंग में कदम रखने से पहले पर्दे के पीछे रहकर काम करना पसंद किया।
कैमरे के पीछे से कैमरे के सामने तक का सफर
अहान पांडे ने बतौर एक्टर डेब्यू करने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। वह साल 2016 में रिलीज हुई ‘फ्रीकी अली’ फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 2’ और ‘फिफ्टी’ व ‘जॉलीवुड’ जैसी शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया। इन अनुभवों ने उन्हें फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की बारीकियां समझने में मदद की।
‘सैयारा’ से मिला ब्लॉकबस्टर डेब्यू
काफी तैयारी के बाद अहान पांडे ने मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर एंट्री की। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने इतिहास रच दिया। महज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 569.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म में अहान के साथ न्यूकमर एक्ट्रेस अनीत पड्डा नजर आई थीं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया और दोनों ही कलाकार रातोंरात स्टार बन गए।
पॉपुलैरिटी के साथ आई फैंस की दीवानगी
‘सैयारा’ की सफलता के बाद अहान पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव और पॉपुलर हो गए। उनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें वह फैंस के साथ बेहद सादगी से पेश आते नजर आते हैं। कई बार तो वह सड़क पर गाड़ी रोककर फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाते दिखते हैं।
हालांकि, इस पॉपुलैरिटी के साथ कुछ चौंकाने वाले अनुभव भी सामने आए। अहान की मां डियान पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक फैन ने उनके बेटे को खून से लिखा हुआ पत्र भेजा था। इस घटना से पूरा परिवार हैरान रह गया था। डियान ने बताया कि उन्होंने उस फैन को जवाब में ऐसा न करने की सलाह दी, क्योंकि यह हानिकारक है और अहान कभी नहीं चाहेंगे कि कोई उनके लिए खुद को नुकसान पहुंचाए।
सेट पर ही हुई थी अनीत पड्डा से पहली मुलाकात
डियान पांडे ने यह भी बताया कि अहान, ‘सैयारा’ से पहले अनीत पड्डा को बिल्कुल नहीं जानते थे। ऑडिशन के दौरान अहान ने कई एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन टेस्ट दिया था, लेकिन वह बार-बार यही कहते थे कि अनीत इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। उनका मानना था कि अनीत एक शानदार अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करना खास होगा।
अगली फिल्म को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट
‘सैयारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब अहान पांडे की अगली फिल्म को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। खबरों के मुताबिक, वह जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक एक्शन-रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ और ऐश्वर्य ठाकरे अहम भूमिकाओं में होंगी।














