Aryama Deepti Missing case: राजधानी पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से एक महिला अधिकारी के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया था। अथमलगोला प्रखंड में कृषि विभाग में बीटीएम (ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर) पद पर तैनात अर्यमा दीप्ति 26 दिसंबर को ड्यूटी से लौटते वक्त अचानक लापता हो गई थीं। खास बात यह थी कि उनकी शादी को महज 23 दिन ही हुए थे। ऐसे में उनके अचानक संपर्क से बाहर हो जाने से परिवार, ससुराल और प्रशासन सभी की चिंता बढ़ गई थी।
पति ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी (Aryama Deepti Missing case)
अर्यमा दीप्ति की शादी 4 दिसंबर को शिवम नामक युवक से हुई थी। शादी के बाद वे नियमित रूप से अपनी नौकरी पर जा रही थीं। 26 दिसंबर को अचानक उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाया। परेशान पति शिवम ने बख्तियारपुर थाने में लिखित आवेदन देकर पत्नी के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस और टेक्निकल टीम जांच में जुटी
महिला अधिकारी के सरकारी पद पर तैनात होने के कारण मामला संवेदनशील माना गया। पटना ग्रामीण पुलिस, बाढ़ अनुमंडल पुलिस और टेक्निकल सेल को जांच में लगाया गया। मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), सीसीटीवी फुटेज और परिचितों से पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान कई तरह की चर्चाएं और अटकलें भी सामने आने लगीं, जिससे परिवार की बेचैनी और बढ़ गई।
छपरा और सीवान से मिली अहम कड़ी
जांच के दौरान पुलिस को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें अर्यमा दीप्ति एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दीं। पूछताछ में अर्यमा ने उस युवक को अपनी चचेरी मौसी का बेटा बताया। मोबाइल सीडीआर खंगालने पर भी उसी युवक से संपर्क के साक्ष्य मिले। इसके बाद पुलिस ने संबंधित युवक से पूछताछ की, जिसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
दोस्त को जन्मदिन की सरप्राइज देने गई थीं
करीब 24 से 36 घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने अर्यमा दीप्ति को छपरा और सीवान क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया। एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अर्यमा किसी आपराधिक घटना का शिकार नहीं हुई थीं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपनी सहेली अंजली कुमारी उर्फ गोल्डी को जन्मदिन पर सरप्राइज देने सारण जिले गई थीं। यात्रा के दौरान मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गया, जिससे परिवार से संपर्क नहीं हो सका।
ससुराल पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
हालांकि, महिला अधिकारी के मिलने के बाद मामला पूरी तरह शांत नहीं हुआ। ससुराल पक्ष ने पुलिस की कहानी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि अर्यमा बिना बताए घर से चली गई थीं और उनका किसी अन्य युवक से संबंध हो सकता है। उनका कहना है कि अगर केवल दोस्त को सरप्राइज देना था तो इसकी जानकारी पति या परिवार को क्यों नहीं दी गई।
ससुराल जाने से किया इनकार
पूछताछ के बाद एक नया मोड़ तब आया जब अर्यमा दीप्ति ने पति के साथ ससुराल जाने से इनकार कर दिया और वह सीधे अपनी बहन के घर चली गईं। इस घटनाक्रम के बाद ससुराल पक्ष की नाराजगी और बढ़ गई। बताया जा रहा है कि इस तनाव के बीच अर्यमा की सास की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पुलिस का दावा – कोई प्रेम प्रसंग नहीं
वहीं, पुलिस ने साफ किया है कि जांच में किसी तरह का प्रेम प्रसंग सामने नहीं आया है। एसडीपीओ के अनुसार, मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महिला अधिकारी को सुरक्षित बरामद किया गया। फिलहाल अर्यमा का बयान कोर्ट में दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है और पुलिस पूरे मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।






























