Trending

एक्टर सुमित सहगल, जिनका गोविंदा की वजह से हो गया करियर बर्बाद

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 31 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 31 Oct 2023, 12:00 AM

Sumeet Saigal full Details in Hindi –  गोविंदा जिनकी एक्टिंग और डांस के सभी लोग फैन है और आज के समय में भी अगर गोविंदा का डांस देखने को मिल जाए तो उस शो में चार चाँद लग जाते हैं. गोविंदा अपने समय के हिट अभिनेता रहे हैं और आज के समय में भी उनका जलवा बरकरार है. सुपरस्टार गोविंदा ने जहाँ कई सारी हिट फिल्में दी है तो वहीं गोविंदा की वजह से उनकी ही जैसे एक एक्टर का करियर बर्बाद हो गया.

Also Read- 3 साल की रिसर्च, 300 पेज की स्क्रिप्ट लेकिन थिएटर में 3 दिन भी नहीं चली थी यह फिल्म. 

इस तरह की एक्टिंग करियर की शुरुआत 

गोविंदा की वजह से जिस एक्टर का करियर बर्बाद हुआ उस एक्टर का नाम सुमीत सहगल (Sumeet Saigal Career) है. इस एक्टर ने साल 1987 में फिल्म इंसानियत के दुश्मन से की ये मल्टीस्टारर फिल्म थी और इस फिल्म में सुमित सपोर्टिंग रोल नजर आये. वहीं जब वो परदे पर दिखे तब उनके लुक और हेयर स्टाइल की तुलना गोविंदा से की गयी और ये उनके लिए प्लस की जगह माइनस पॉइंट साबित हुआ.

Actor Sumit Sehgal 1
Source- Google

साल 1988 में एक मल्टी स्टारर फिल्म आई थी, जिसका नाम ‘तमाचा’ है एयर इस फिल्म में जीतेंद्र, रजनीकांत, अमृता सिंह, भानुप्रिया और किमी काटकर जैसे बड़े कलाकर के साथ सुमित सह्गाल भी नजर आये लेकिन ये रोल पहले गोविंदा को ऑफर हुआ था.

गोविंदा के रिजेक्शन से हीरो बने सुमीत  

मेकर्स इस फिल्म में गोविंदा को लेना चाहते थे और उनके रिजेक्शन के बाद मेकर्स ने गोविंदा के तरह नजर आने वाले सुमीत सहगल को इस फिल्म में लिया और ये बात इंडस्ट्री में आग की तरह फैली कि गोविंदा का टक्कर देने वाला मिल गया है और वो बिलकुल गोविंदा की तरह नजर आता है. Govinda Vs Sumeet Saigal

सुमीत सहगल पर एक सस्ता गोविंदा का टैग लगा और इसके बाद सुमीत सहगल ने कई मल्टीस्टारर फिल्म की, जो कि हिट होने लगी थी. वह सिंगल लीड हीरो बनने ही जा रहे थे कि गोविंदा तब तक इतने बड़े स्टार बन गए कि सुमीत सहगल का करियर बर्बाद हो गया.

sumit shegal1
Source- Google

 इस तरह बर्बाद हो गए सुमित 

गोविंदा ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स को पीछे करके एक बाद एक हिट फिल्म दी और सस्ते गोविंदा के नाम से मशहूर सुमित सिंगल कुछ ही समय में परदे से गायब हो गये.  सुमित आखिरी बार 1995 में फिल्म ‘साजन की बाहों में’ नजर आए थे. जहाँ परदे पर उन्होंने 1987 से 1995 तक सुमित सहगल ने करीब 30 फिल्मों में नजर आए तो वहीं इसके बाद वो परदे से गायब हो गये.

इस फिल्म के बाद उन्होंने एक्टिंग नहीं लेकिन खुद का प्रोडक्शन खोला और सुमित की ज़िन्दगी बदल गयी. सुमीत सहगल ने 2010 में हॉरर फिल्म रोक को प्रोड्यूस किया, जिसमें तनुश्री दत्ता और उदिता गोस्वामी थे. इसके बाद सुमित सहगल की सुमीत आर्ट नाम की कंपनी है, जो डबिंग का भी काम करती है. जहाँ इसके बाद सुमित आर्ट नाम की एक कंपनी बनाई वो वहीँ ये कंपनी भी खूब चली.

एक्टर ने की दो शादी- Sumeet Saigal Marriage 

एक्टर सुमित सहगल, जिनका गोविंदा की वजह से हो गया करियर बर्बाद — Nedrick News

सुमित सहगल (Sumeet Saigal Full Details) ने पहली शादी शाहीन से शादी की थी, जिससे उनकी एक बेटी भी है, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया. वहीं इसके बाद सुमित सहगल ने मशहूर अभिनेत्री फरहा नाज से दूसरी शादी की और सी समय  दोनों साथ हैं और आज के समय में सुमित अपनी दूसरी पत्नी फराह के साथ इस कपंनी को संभाल रहे हैं और इस कंपनी उन्हें करोड़ों रूपये कमा कर दे रही है.

Also Read-सनी देओल की किस गलती की वजह से बॉलीवुड के सुपरस्टार बनें अक्षय कुमार. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds