Trending

Aadhaar New Rule: डेटा लीक का डर खत्म! UIDAI का नया Aadhaar App करेगा बिना कॉपी के पहचान पक्की

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Dec 2025, 12:00 AM | Updated: 08 Dec 2025, 12:00 AM

Aadhaar New Rule: होटल में चेक-इन करते समय, किसी बड़े इवेंट में एंट्री लेते वक्त या किसी संस्था में रजिस्ट्रेशन कराते हुए अक्सर आपसे आधार कार्ड की फोटोकॉपी मांगी जाती है। लोग बिना ज्यादा सोचे-समझे वो कॉपी पकड़ाते भी रहते हैं। लेकिन समस्या यह है कि उस फोटोकॉपी में आपका नाम, पता, जन्मतिथि और कई संवेदनशील डिटेल्स होती हैं, जो गलत हाथों में जाने पर दुरुपयोग का बड़ा खतरा बन सकती हैं। दिलचस्प बात यह है कि वर्तमान आधार अधिनियम के हिसाब से होटल, इवेंट आयोजकों या संस्थाओं द्वारा आधार की फिजिकल कॉपी लेना नियमों का उल्लंघन है। अब UIDAI इस पूरे सिस्टम को बदलने की तैयारी कर चुका है।

और पढ़ें: Merchant Navy And Indian Navy: इंडियन नेवी या मर्चेंट नेवी… कहां है लाखों की कमाई और कहां असली सुरक्षा?

UIDAI का नया नियम: अब फोटोकॉपी नहीं, ऐप-टू-ऐप वेरिफिकेशन (Aadhaar New Rule)

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि होटल, इवेंट ऑर्गेनाइजर और विभिन्न संस्थानों को जल्द ही आधार की फोटोकॉपी लेने से पूरी तरह रोका जाएगा। इसके लिए एक नया नियम तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे अधिसूचित किया जाएगा। नया नियम यह साफ करेगा कि जो भी संस्था आधार से सत्यापन करना चाहती है, उसे पहले UIDAI में पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद उन्हें एक खास तकनीक तक पहुंच मिलेगी, जिसके जरिए वे केवल क्यूआर कोड स्कैन करके या नए Aadhaar App के माध्यम से किसी व्यक्ति का सत्यापन कर पाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपका आधार कार्ड किसी के पास भौतिक रूप में नहीं जाएगा और आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।

कागज़ का झंझट खत्म, प्राइवेसी को पूरा संरक्षण

नए Aadhaar App और ऐप-टू-ऐप वेरिफिकेशन मॉडल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह व्यक्ति की प्राइवेसी को बिना छुए पूरी तरह सुरक्षित सत्यापन करता है। इसका मतलब फोटोकॉपी नहीं, डेटा लीक का डर नहीं, आधार नंबर किसी के पास नहीं जाएगा और किसी भी प्रकार का भौतिक रिकॉर्ड नहीं। UIDAI का दावा है कि यह सिस्टम कागज-आधारित आधार सत्यापन को लगभग खत्म कर देगा।

अब नहीं अटकेगा काम

अक्सर आधार सत्यापन के दौरान केंद्रीय डेटाबेस से कनेक्शन में दिक्कत आती है, जिससे होटल चेक-इन से लेकर कई सरकारी सेवाएं रुक जाती हैं। UIDAI के मुताबिक नई तकनीक इस समस्या को भी हल करेगी क्योंकि यह केंद्रीय सर्वर पर निर्भर हुए बिना काम कर सकती है।

ऑफलाइन सत्यापन के लिए मिलेगा API एक्सेस

रजिस्टर की गई संस्थाओं को अब UIDAI की API तक सीधा एक्सेस मिलेगा। इसका मतलब यह है कि वे अपने सिस्टम को आधार वेरिफिकेशन के हिसाब से अपडेट कर सकेंगी और उन्हें किसी भी प्रकार की फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं होगी।

नया Aadhaar App बीटा टेस्टिंग जारी

UIDAI एक नए ऐप की बीटा टेस्टिंग कर रहा है जो:

  • ऐप-टू-ऐप आधार वेरिफिकेशन करेगा
  • एयरपोर्ट, दुकानों और अन्य जगहों पर इस्तेमाल होगा
  • केंद्रीय सर्वर से हर बार कनेक्ट किए बिना काम करेगा

इस ऐप में एड्रेस प्रूफ अपडेट करने की सुविधा भी होगी और परिवार के ऐसे सदस्यों को जोड़ने का विकल्प भी मिलेगा जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है।

पूरी तरह लागू होने में अभी लगेगा समय

यह नया सिस्टम डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के अनुरूप बनाया जा रहा है और उम्मीद है कि यह पूरी तरह से अगले 18 महीनों में लागू हो जाएगा।

और पढ़ें: IVF Cost In India: भारत में IVF का बढ़ता खर्च बना मिडल क्लास के लिए बड़ी चुनौती, नई स्टडी में कई चौंकाने वाले खुलासे

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds