Trending

सपने में कुत्ते को देखना शुभ या अशुभ

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 16 Jun 2023, 12:00 AM

Sapne me Dog Dikhne ka matlab: रात को सोते समय आने वाले सपनों को लेकर कई सारी मानयता हैं. कई सपने ऐसे होते हैं जो याद नहीं रहते हैं तो कई सपने ऐसे हैं जरुर याद रह जाते हैं क्योंकि इसका असर आपकी ज़िन्दगी में पड़ता है. जहाँ सपने में दिखने वाली चीजों को लेकर कहा गया है कि जो सपने में नजर आता हैं वो हमें कोई न कोई सन्देश हैं तो वहीं  सपने में कुत्ता देखते हैं तो ये भी एक संकेत हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि सपने में कुत्ता देखना शुभ या अशुभ है.

Also Read- घर में मछली पालना शुभ या अशुभ, इस रंग की मछली बदल देगी आपकी किस्मत…. 

सपन में कुत्ता दिखाई देने के ये हैं अशुभ संकेत

एक रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ हर सपने के पीछे कोई न कोई मतलब हैं तो वहीं सपने में कुत्ता दिखाई देना भी एक सन्देश है. सपन में कुत्ता दिखाई देने का मतलब है कि आपको कोई बुरा समाचार मिलने वाला है. और ये एक अशुभ संकेत हैं. अगर सपने में कुत्ता गुस्से में नजर आए तो इसे बुरा संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपका कोई भरोसेमंद साथी आपको धोखा देने वाला है. इसलिए सावधान हो जाइए. सपने में यदि कुत्ता किसी बिल्ली का पीछा करते हुए दिखाई दे तो यह एक अशुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको प्रेम संबंधों में निराशा मिल सकती है.

सपन में कुत्ते को लेकर ये हैं शुभ संकेत

वहीं सपने में कुत्ता काटता हुआ दिखाई तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. इसी के साथ अगर आपको सपने में कुत्ता मस्ती करता हुआ, खेलता हुआ नजर आया तो यह शुभ संकेत है. इसका मतलब भी यही है कि आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने वाली है. इसी के साथ जहाँ घर के पास रोता हुआ कुत्ता अच्छा नहीं होता है तो वहीं सपने में रोता हुआ कुत्ता नजर आना भी शुभ है. अगर सपने में रोता हुआ कुत्ता नजर आता है तो आपको कोई बुरा समाचार मिलने वाला है.

Also Read- घर में गिलहरी का आना शुभ या अशुभ? यहां है पूरी जानकारी…. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds