गिलहरी को लेकर मान्यताएं – आपने अपने बुजुर्गों से ये वाली कहावात तो सुनी ही होगी कि बेटा ‘गिलहरी की पूंछ छू लो तो धन की बारिश होने लग जाती है.’ और अगर नहीं सुनी तो फिकर नॉट आज हम आपको सुनायेंगे और साथ में समझायेंगे भी कि आखिर गिलहरी अगर घर मी आ जाए या फिर आप गिलहरी की पूंछछू लेते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है ऐसा क्यों? क्या कोई धार्मिक वजह ही है.
वैसे एक बात तो तय है कि अगर बात धर्म से जुड़ी निकलती है तो समझ लो बात और फैक्ट्स पूरी तरह से सच्चे हैं. गिलहरी को देखना या उसे छू भर लेने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ती होती है. आमतौर पर गिलहरी घर के आंगन या फिर बालकनी में नजर आ जाती है. यदि आपके साथ ऐसा अक्सर होता है, तो आपको बता दें कि गिलहरी आपको कुछ संकेत दे रही है. कुछ ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि हमारे धर्मग्रंथो में गिलहरी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. और उसका घर में आना समझो घर में धन के आने का संकेत है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गिलहरी का घर में आना या दिखना आपको क्या संकेत देता है.
ALSO READ: जानिए घर में कितनी और किस दिशा में होनी चाहिए सीढ़ियां.
घर में गिलहरी आने का क्या मतलब है?
अगर आपको घर के आंगन में गिलहरी नजर आ जाए, तो समझ लें कि यह सौभाग्य का संकेत है. इससे आपको बहुत जल्दी ही कोई खुशखबरी मिलने वाली होती है. जिनके घर में संतान नहीं होती है, उन्हें संतान प्राप्ति भी हो सकती है. यदि आपको रोज एक ही गिलहरी नजर आती है, तो इसका अर्थ है कि देवी लक्ष्मी की आप पर अपार कृपा है.
गिलहरी दिखने का क्या है संकेत?
गिलहरी को लेकर मान्यताएं – अगर आपको अचानक से राह चलते कभी गिलहरी दिख गई हो, तो इसका अर्थ है कि आपको बहुत अच्छी खबर मिलने वाली है और आपके साथ कुछ बहुत अच्छी घटना घटने वाली है. गिलहरी यदि आपको घर के मुख्य द्वार पर नजर आ जाए, तो समझ लें कि आपके घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होने वाला है. वहीं यदि आपको गिलहरी रसोई में नजर आ जाए तो समझ लें कि आपके घर में कभी अन्य की कमी नहीं होगी.
अगर सुबह-सुबह हो जाए गिलहरी के दर्शन?
सुबह-सुबह आपको यदि गिलहरी दिख जाए, तो इसका अर्थ है कि आपका पूरा तदन अच्छा बीतने वाला है. यदि सुबह-सुबह गिलहरी आपको सपने में नजर आ जाए, तो इसका अर्थ है कि आपको जल्दी ही कहीं से धन प्राप्ती होने वाली है. गिलहरी सुबह-सुबह घर में प्रवेश करती हुई नजर आ जाए तो इसका अर्थ है कि आपको उस दिन कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.
ALSO READ: Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा क्या है, क्यों मनाया जाता है, लाभ के लिए कैसे करें…
गिलहरी का शरीर पर चढ़ना शुभ ?
यदि गिलहरी आपके शरीर में गिर जाए या आपके हाथों से वह टच हो जाए, तो इसका अर्थ है कि आपके आस-पास जो भी नकारात्मक ऊर्जा है वह दूर हो जाती है. गिलहरी का आपके शरीर पर चढ़ना भी आपको शुभ संकेत देता है. ऐसा माना गया है कि गिलहरी यदि आपके शरीर पर चढ़ जाए, तो आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
उम्मीद करता हूं आपको ये लेख पसंद आया होगा और साथ ही इस लेख को पढ़कर गिलहरी के बारे में सोचने वाले भी प्रचंड गरीबी से मुक्त हो जाएं. और उनका जीवन धन-धान्य हो जाए.
ALSO READ: घर में बिल्ली का मरना शुभ होता है या अशुभ? ये रही सही जानकारी.