Direction of Sidhi in House in Hindi – जब भी घर बनाते हैं या आप घर लेते हैं तो वास्तु का बड़ा ध्यान रखा जाता है क्योंकि वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से को लेकर नियम बनाये गये हैं और इन्ही नियम के तहत घर की चीजों को भी रखा जाता है. कहते हैं कि वास्तु का ध्यान रखने से परिवार में प्रेम भाव बना रहता है और सुख-समृद्धि भी बनी रहती है. वहीं वास्तु के अनुसार, घर में बनी सीढ़ियां को लेकर कई सारे नियम हैं क्योंकि सीढ़ियां घर में नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि घर में सीढ़ियां किस दिशा में होनी चाहिए और कितनी होनी चाहिए.
Also Read- घर में कछुआ पालना शुभ है या अशुभ? ये रही पूरी जानकारी.
इस दिशा में होनी चाहिए सीढ़ियां
सबसे पहले बात सीढ़ियां किस दिशा में होनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सीढ़ियां दक्षिण या पश्चिम दिशा में होनी चहिए. अगर घर में सीढ़ियां इसी दिशा में होंगी तो घर में प्रगति होती है और सुख-शांति बनी रहती है. वहीं उत्तर-पश्चिम दिशा का चयन भी सीढ़ियों के निर्माण के लिए सही माना जाता है.
सीढ़ियों के इस दिशा में होने से होता है नुकसान
इसी के साथ अगर घर के मुख्य दरवाजे के सामने, उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण में सीढ़िया बनायीं गयी है तो घर में रहने वाले सदस्यों के लिओये इस्सका परिणाम अच्छा नही होता है. कहा जाता है कि घर में सीढ़िया अगर मुख्य दरवाजे के सामने, उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण में हैं तो हाथ से कई सार्रे अच्छे मौके छूट जाते हैं और आमदनी भी घटती है साथ ही ये घर में कई लोगों की तबियत भी खराब रहती है.
सीढ़ियों के नीचे ना हों ये चीजें – Direction of Sidhi in House
सीढ़ियों के नीचे किचन, बाथरूम या फिर फिश-एक्वेरियम ना रखना चहिये. अगर आप ऐसा करते हैं तो आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और परिवार वालों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
परेशानी बढ़ाती हैं ऐसी सीढ़ियां
वहीं सीढ़ियां हमेशा चौड़ी और उचित रोशनी वाली होनी चाहिए और सीढ़ियों के आरंभ और अंत में दरवाजा होना चाहिए. आगरा आपके सीढ़ियों में खत्म होने के बाद और शुरू होने पर दरवाजा नहीं है तो घर के बच्चो के स्वास्थ्य में बार-बार खराब होता रहता है.
इतनी संख्या में हों सीढ़ियां – Number of Stairs in House
वहीं सीढ़ियां की संख्या पर ध्यान देना चाहिए. घर में सीढ़ियों की संख्या 7, 11, 15, 19 या फिर 21 होनी चाहिए. साथ हीओघर में विषम संख्या में सीढ़ियां खुशियां बनाए रखती हैं और मकान मालिक के विकास और लोकप्रियता में वृद्धि होती है. वहीँ वास्तु के अनुसार, घर में 17 सीढ़ियां शुभ मानी जाती हैं.
Also Read- घर में बिल्ली का मरना शुभ होता है या अशुभ? ये रही सही जानकारी.