Kachua palna Shubh ya Ashubh – आजकल के समय में कई लोग घरों में मछलियाँ पालते हैं कहा जाता है कि इनको पालने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. वहीं इस कड़ी में कछुआ भी है. दरअसल, कई लोग घर में कछुआ भी पलते हैं कहते हैं कि कछुआ पालने से घर में नौकरी, बिजनेस में इजाफा होता है साथ ही घर में कछुआ पालने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. वहीं कछुआ धन प्राप्ति का सूचक भी होता है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम पाको इस बता की जानकारी देने जा रहे हैं कि कछुआ शुभ होता है या अशुभ.
Also Read- घर में बिल्ली का मरना शुभ या अशुभ.
जानिए क्यों शुभ है कछुआ पालना
एक रिपोर्ट के अनुसार, भगवान विष्णु ने कच्छप(कूर्म)अवतार धारण किया था अर्थात नारायण के 24 अवतारों में से एक कच्छप अवतार(कछुए का रूप) है. क्षीरसागर में समुंद्र मंथन के समय भगवान विष्णु के कच्छप अवतार ने मंदार पर्वत को अपनी पीठ पर सम्भाला था. इस समुंद्र मंथन में 14 रत्नों की प्राप्ति हुई थी और इस वजह से हिंदू धर्म में कछुए को शुभ माना जाता है और कई लोगों का मानना है कि कछुआ आयु वृद्धि मे भी सहायक होता है.
कछुआ पालने के फायदे
कछुआ बिना थके निरंतर धीरे धीरे चलता रहता है इसलिए यह प्रगति का प्रतीक माना गया है. वहीं इस वजह से लोग पूजा पाठ करने के स्थान पर कछुए की मूर्ति रखते हैं. वहीं कछुए को रखने से ऐसा करने से घर में नौकरी व्यवसाय एवं अन्य कार्यों में प्रगति आती है.वहीं कछुआ पालने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. माना जाता है कि कछुआ पालने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. इस कारण बहुत से लोगों की कछुआ पालने की इच्छा होती है.
कछुआ पालने से बुरी नजर और बीमारियां रहती है दूर
Kachua palna Shubh ya Ashubh – इसी के साथ कछुए को घर में रखने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती और बीमारियां दूर होती है. घर में कछुआ रखने से वातावरण और घर शुद्ध व स्वच्छ बना रहता है इससे बीमारियां दूर होती हैं. माना जाता है कि कछुआ नजर दोष को खत्म कर देता है इसलिए नजर दोष के निवारण के लिए घर में कछुआ अवश्य रखें.
कछुआ से होती है धन प्राप्ति
ऐसा कहा जाता है कि जहां कछुआ रखा जाता है वहां लक्ष्मी का आगमन होता है अधिकतर मान्यताओं के अनुसार कछुआ से धन प्राप्ति होती है. माना जाता है कि कछुआ रखने से धन की प्राप्ति होती है और घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए जिसे धन संबंधी परेशानियां हैं उसे कछुआ रखना चाहिए.
Also Read- मासिक धर्म (periods) में लड्डू गोपाल की पूजा कैसे करें.