Puja in Periods Details in Hindi – हिन्दू परिवारों में कई लोग लड्डू गोपाल को घर में रखते हैं और घर पर रखकर ही बच्चे की तरह उनकी देख-भाल करते हैं साथ ही उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं. लड्डू गोपाल घर के सभी सदस्य की तरह खास सदस्य होते हैं और सभी सदस्य की तरह उनका भी हर चीज का ध्यान रखा जाता है. हर विधि-विधान के साथ उन्हें भोग लगाया जाता है साथ ही उनकी सेवा की जाती है और दिन के किसी भी क्षण उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाता.
लड्डू गोपाल की देख-भाल समेत बाकि सभी चीजों का काम ज़्यादातर महिलाएं ही करती है लेकिन पीरियड के दौरान महिलाएं मंदिर में नहीं जाती है वहीं सवाल ये हैं कि पीरियड के दौरान महिलाएं कैसे लड्डू गोपाल की सेवा करती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं
Also Read- राधारानी से प्रेम कर भगवान कृष्ण ने क्यों किया रुक्मणि से विवाह? ये थी असल वजह……
महिलाएं कर सकती हैं लड्डू गोपाल की पूजा
जानकारी के अनुसार, पीरियड के दौरान महिलाएं आप बाल गोपाल के लिए मंत्र जाप कर सकती हैं, अगर माला का उपयोग ना करें तो अंगुलियों की सहायता से 108 बार बाल गोपाल का जाप करें। इसी के साथ उनके भोजन के लिए रसोई में पका भोजन के बजाय बाजर से कोई बना-बनाया सामान, जैसे बिस्कुट, ब्रेड या कोई अन्य साफ-सुथरे खाद्य पदार्थ से दिन में तीन बार घर के किसी अन्य सद्स्य द्वारा बाल-गोपाल को भोग लगवा सकती है.वहीं बाल-गोपाल घर के बालक हैं, उन्हें ना तो आप अकेला छोड़ सकते हैं और ना ही बिना कुछ खिलाए-पिलाए रख सकते हैं, इसलिए अगर आपने अपने घर में बाल-गोपाल की सेवा ली हुई है तो आप इन तरीकों से महीने के उन दिनों में भी उनकी सेवा कर सकती हैं.
इस तरह करें लड्डू गोपाल की पूजा
जहाँ पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पूजा करने के लिए मना किया जाता है तो वहीं कुछ महिलाएं हैं जो कृष्ण पूजा नहीं छोड़ सकती हैं इसलिए ये महिला स्नान के बाद मंदिर से थोड़ी दूरी पर आसन बिछाकर बैठकर पूजा कर सकती है. वहीँ लड्डू गोपा को भोग लगाने के लिए एक थाली में थोड़ी सी मिट्टी एवं पानी लें और उसे बच्चे का आकार दें और फिर कृष्ण मंत्रों का जाप करते हुए उस आकार को लड्डू गोपाल का स्वरूप मानें फिर मिट्टी से बने लड्डू गोपाल पर दूध (कच्चे दूध के उपाय), फूल और फल चढ़ाएं साथ ही मिट्टी से बने लड्डू गोपाल या नवल कृष्ण को माखन का भोग लगाएं और आरती करें और पूजा का सम्पन करें.
Puja in Periods Details in Hindi
वहीं लड्डू गोपाल की प्रतिमा की मिट्टी को दूध में घोल दें. प्रसाद के रूप में परात या थाली में से बस फल निकल लें और मिट्टी, फूल, माखन, दूध सभी को मिश्रित कर लें. फिर उस सामग्री को तुलसी के पौधे में डाल दें और तुलसी माता को प्रणाम करें और उनके आगे दीपक जलाएं. अंत में आसन उठाएं, श्री कृष्ण या लड्डू गोपाल को प्रणाम करें. आसन को कहीं अलग रखें और अगले दिन फिर प्रयोग में लाएं। यह विधि महिलाएं या कन्याएं हर बार मासिक धर्म के दौरान अपना सकती हैं.