क्या घर में शिवलिंग रखना चाहिए ?

keep shivling at home
Source- Google

can we keep Shivling at Home – शिवलिंग को भगवान शिव का ही एक रूप है क्योंकि एक बार जब रावण भगवान शिव को कैलाश से लंका ले जाना चाहता तब शिव रावण से उन्हें आत्मलिंग के रूप में ले जाने की शर्त रखी साथ ही ये भी कहा कि तुम मुझे जहाँ रख दोगे मैं वहीं स्थापित हो जाऊंगा और ऐसा ही हुआ भगवन विष्णु ने ऐसी लीला की कि भगवान भोलेनाथ स्थापित हो गए और इसी शिवलिंग को द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक कर्नाटक के बैजनाथ महादेव के नाम से जाना जाता है.

इसी के साथ शिव पुराण में कहा गया है कि शिवलिंग बहुत ही संवेदनशील होता है और इसकी थोड़ी पूजा से भी शुभ फल मिलते हैं. वहीं कई लोग कहते हैं कि शिवलिंग को घर में नहीं रखना चहिए. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बता की जानकारी देने जा रहे हैं कि घर में शिवलिंग रखना चाहिए या नही.

Also Read- भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिगों की कहानी, जिसके दर्शन मात्र से धुल जाते हैं सारे पाप…. 

घर में रख सकते हैं इस तरह का शिवलिंग 

जानकारी के अनुसार, घर में शिवलिंग रखा जा सकता हैं लेकिन कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए. अगर घर में शिवलिंग स्थापित करना चाहते हैं तो शिवलिंग के आकार पर विशेष ध्यान देना चाहिए.  बड़ा शिवलिंग सिर्फ मंदिरों में ही स्थापित किया जाता है इसलिए घर के लिए छोटा सा शिवलिंग स्थापित करना शुभ है और घर में हाथ के अंगूठे के पहले भाग से बड़ा शिवलिंग न रखें.

कई लोग कहते हैं कि पारे से बना शिवलिंग घर में रखना शुभ माना जाता है इसलिए आप पारे से बना हुआ शिवलिंग भी रख सकते हैं. वहीं शिवलिंग के साथ ही गणेश जी, देवी पार्वती, कार्तिकेय स्वामी और नंदी की छोटी सी प्रतिमा भी जरूर रखें.  शिव परिवार की पूजा एक साथ करने से पूजा का फल जल्दी मिल सकता है.  वहीं शिवलिंग स्थापित करने के बाद रोज सुबह-शाम शिवलिंग के पास दीपक जलाना चाहिए. पूजा करें. बिल्व पत्र चढ़ाएं.

शिवलिंग रखने के बाद इन बातों का रखें ध्यान 

इसी के साथ घर में शिवलिंग रखने पर रखते हैं तो कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. यदि आप शिवलिंग की पूजा करने में असमर्थ है तो शिवलिंग को घर में नहीं रखना चाहिए. वहीं घर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए. उसको वैसे ही रखकर विधि विधान से पूजा करनी चाहिये. उनका नित्य अभिषेक करना चाहिए. इसी के साथ शिवपुराण में कहा गया है कि घर में एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाहिए.घर के किसी बंद स्थान में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. शिवलिंग को हमेशा खुले स्थान पर रखा जाना चाहिए.

शिवलिंग पर रोजाना करें जल अर्पित 

can we keep Shivling at Home – वास्तु शास्त्र के मुताबिक़, शिवलिंग से हर वक़्त ऊर्जा का संचार हो रहा होता है इसलिए शिवलिंग पर हमेशा जलधारा रखनी चाहिए जो ऊर्जा को शांत रखता है. कुछ लोग शिव लिंग पर हप्ते भर में जल अर्पित करते हैं वह प्रयाप्त नहीं होता है. इससे घर में अशांति रहती है. यदि आप धातु का शिवलिंग घर में रखते है तो यह सोने, चांदी या ताम्बे से बना होना चाहिए. उसी धातु का एक नाग भी उस पर लिपटा होना चाहिए.

Also Read- घर में लाएं ये 5 चीजें चुंबक की तरह खींचा आएगा पैसा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here