Trending

Low maintenance cars in India: भारत की टॉप 5 कारें जो चलती हैं सालों-साल बिना किसी बड़ी खराबी के

Shikha | Nedrick News

Published: 15 Jan 2026, 10:28 AM | Updated: 15 Jan 2026, 10:54 AM

Low maintenance cars in India: भारत में कार खरीदना एक बड़ा इन्वेस्टमेंट है, लेकिन असली चुनौती खरीदने के बाद उसके मेंटेनेंस में आती है। अगर आप ऐसी कार ढूंढ रहे हैं जो ज़्यादा महंगी न हो और बिना किसी बड़ी परेशानी के सालों तक आराम से चले। तो चलिए आपको इस लेख में विस्तार से बताते है। उन सभी गाडियों के बारे में जो कम मेंटेनेंस कॉस्ट वाली है

और पढ़े: ED-Mamata Banerjee: I-PAC रेड विवाद! ED बनाम बंगाल सरकार की जंग पहुंची सुप्रीम कोर्ट, DGP के निलंबन की मांग

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10  – Maruti Suzuki Alto K10

ऑल्टो दशकों से भारतीयों की पहली पसंद रही है। इसका सबसे बड़ा कारण इसका “पॉकेट-फ्रेंडली” स्वभाव है। इसका मेंटेनेंस खर्च भी काफी कम है लगभग ₹3,000 – ₹5,000 प्रति वर्ष है। इसके स्पेयर पार्ट्स बहुत सस्ते हैं और देश के किसी भी कोने में इसका मैकेनिक आसानी से मिल जाता है माइलेज: 24.39 kmpl (पेट्रोल) और 33.85 km/kg (CNG)।

मारुति सुजुकी वैगन-आर – Maruti Suzuki Wagon R

वैगन आर (Wagon R), जिसे अक्सर परिवारों के लिए आइडियल कार कहा जाता है, अपने स्पेशियस इंटीरियर और कम मेंटेनेंस कॉस्ट के लिए जानी जाती है। इसके सालाना मेंटेनेंस का खर्च लगभग ₹3,500 से ₹5,500 तक आता है। इस कार की खासियतों में से एक इसका बहुत भरोसेमंद इंजन है, जिसे पांच साल इस्तेमाल करने के बाद भी किसी बड़ी मरम्मत की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, यह बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी देती है, जिसका एवरेज लगभग 24.35 kmpl है।

रेनो क्विड – Renault Kwid

स्टाइलिश होने के साथ-साथ, यह कार मेंटेनेंस के मामले में बहुत किफायती है। इस कार की मेंटेनेंस कॉस्ट लगभग ₹2,500 – ₹4,000 प्रति वर्ष है। इसका खास फ़ीचर की बात करे तो रेनॉल्ट अपनी शुरुआती सर्विस पर लेबर कॉस्ट पर काफी छूट देता है, जिससे पहले 3-5 सालों के लिए मेंटेनेंस का खर्च बहुत कम हो जाता है।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस – Hyundai Grand i10 Nios

अगर आपको किफायती कीमत पर प्रीमियम फील और कम मेंटेनेंस चाहिए, तो यह कार सबसे अच्छा ऑप्शन है। वही अगर गाड़ी के मेंटेनेंस कॉस्ट की बात करें तो लगभग ₹3,500 – ₹5,000 प्रति साल। बता दें, मारुति सुजुकी के बाद भारत में हुंडई का सर्विस नेटवर्क सबसे मजबूत है। इसकी बिल्ड क्वालिटी और फिट और फिनिश बेहतरीन हैं, जिसका मतलब है कि पार्ट्स जल्दी खराब नहीं होते।

टाटा पंच (Tata Punch)

टाटा पंच ने अपनी मज़बूती और कम रनिंग कॉस्ट की वजह से SUV सेगमेंट में हलचल मचा दी है। मेंटेनेंस कॉस्ट: लगभग ₹4,500 – ₹6,000 प्रति साल। मुख्य फ़ीचर: यह कार, जिसे 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिली है, लंबे समय में बहुत भरोसेमंद साबित होती है।

कार का मेंटेनेंस कम रखने के कुछ टिप्स

अपनी कार की सर्विस समय पर करवाना ज़रूरी है। पक्का करें कि आप अपनी कार की सर्विस कंपनी द्वारा बताए गए सर्विस इंटरवल पर करवाएं  for example 10,000 km पर)। वही हमेशा गाडी में अच्छे टायर लगाये टायर में हवा कम होने से इंजन पर दबाव पड़ता है और पार्ट्स जल्दी घिसते हैं। इसके अलवा हमेशा Authorized Service Center से ही स्पेयर पार्ट्स बदलवाएं। ऊपर दिए गए मेंटेनेंस खर्च में बीमा (Insurance) और ईंधन (Fuel) की लागत शामिल नहीं है। यह केवल नियमित सर्विस और छोटे-मोटे रिपेयर का अनुमान है।

Shikha

shikha@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds