Trending

Best Mileage cars: बजट में फिट, माइलेज में हिट मिडिल क्लास की पहली पसंद ये कार्स

Shikha | Nedrick News

Published: 13 Jan 2026, 07:41 AM | Updated: 13 Jan 2026, 07:41 AM

Best Mileage cars: भारत में बढ़ते फ्यूल (Fuel) की कीमतों के बीच, हर कार खरीदने वाले के मन में पहला सवाल माइलेज को लेकर होता है। 2026 की शुरुआत तक, भारतीय बाज़ार में पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG सेगमेंट में कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं। तो चलिए आपको इस लेख में उन सभी कारो के बारे में बताते हैं जो best Mileage देती हैं।

और पढ़े: Best car under 10 lakh: कार खरीदने का है प्लान? 10 लाख वाली इस लिस्ट को देखे बिना न लें फैसला!

भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप कार

पेट्रोल और हाइब्रिड कारें (सबसे ज़्यादा माइलेज) – अगर आप पेट्रोल इंजन के साथ बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी चाहते हैं, तो ‘स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड’ टेक्नोलॉजी वाली कारें सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। वही आपको बता दें, मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) फिलहाल भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ‘नॉन-हाइब्रिड’ (Non-hybrid) पेट्रोल कार है।

Car brand nameEngine typeमाइलेज (ARAI)
Maruti Grand VitaraStrong Hybrid27.97 kmpl
Toyota Urban Cruiser HyryderStrong Hybrid27.97 kmpl
Honda City e:HEVStrong Hybrid27.13 kmpl
Maruti Suzuki CelerioPetrol (AMT)26.68 kmpl
Maruti Suzuki SwiftPetrol25.75 kmpl

सीएनजी (CNG) कारें सबसे किफायती

आज के भीड़भाड़ वाले माहौल में, कार खरीदना एक बड़ी दुविधा है। कैसी कार खरीदनी चाहिए? उसमें अच्छा माइलेज होना चाहिए और वह इको-फ्रेंडली भी होनी चाहिए। ऐसे में  शहरों में गाड़ी चलाने के लिए CNG को सबसे सस्ता ऑप्शन माना जाता है। मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में लीडर है।

  • Maruti WagonR CNG – यह कार लगभग 34.05 km/kg का माइलेज देती है। यह मिडिल क्लास परिवारों के लिए पहली पसंद है।

  • Maruti Alto K10 CNG – यह 33.85 km/kg तक का माइलेज देती है, जिससे यह सबसे ज़्यादा बजट-फ्रेंडली ऑप्शन में से एक बन जाती है।

  • Maruti Celerio CNG – यह लगभग 34.43 किमी/किग्रा का शानदार माइलेज देती है।

  • Tata Punch i CNG – यह 26.99 km/kg का माइलेज देती है और अपनी “ट्विन-सिलेंडर” टेक्नोलॉजी की वजह से बूट स्पेस (डिग्गी) भी बचाती है।

डीजल कारें एक लम्बे ट्रिप के लिए बेहतर

आज की भाग दौड़ भरी जिन्दंगी में डीजल इंजन उन लोगों के लिए बेहतर हैं जिनका महीने का रनिंग (सफर) बहुत ज्यादा है जो रोजाना ही लंबी दूरी का ट्रेवल तय करते है।

  • Tata Nexon – इसका 1.5L रेवोटॉर्क इंजन लगभग 24.08 kmpl का माइलेज देता है। मैनुअल ट्रांसमिशन में, यह लगभग 23.23 kmpl का माइलेज देती है। इंजन कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 1497 cc का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है। इसके अलवा इसकी परफॉर्मेंस देखे तो यह इंजन 113.31 bhp की पावर और 260 Nm का शानदार टॉर्क जेनरेट करता है, जिससे यह पहाड़ी इलाकों और लंबी यात्राओं के लिए एक पावरफुल ऑप्शन बन जाता है।

  • Hyundai Venue/Creta – इनके डीज़ल इंजन लगभग 22-24 kmpl का माइलेज दे सकते हैं। अपने हल्के डिज़ाइन की वजह से, वेन्यू बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी देती है। इसकी ARAI-सर्टिफाइड माइलेज लगभग 21 km/लीटर (मैनुअल ट्रांसमिशन) है। हाईवे पर, 80-90 km/h की स्थिर स्पीड पर, यह आसानी से 22-24 km/लीटर देती है। शहर में ड्राइविंग करते समय, यह आमतौर पर 16-18 km/लीटर देती है।

  • Kia Sonet: यह अपनी श्रेणी में शानदार फीचर्स के साथ 24 kmpl तक का माइलेज देती है।  इसका 1.5L CRDi डीजल इंजन 24 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है (खासकर हाईवे पर)। इसके पेट्रोल वेरिएंट भी अपनी क्लास के हिसाब से अच्छा परफॉर्म करते हैं:

माइलेज बढ़ाने के कुछ आसान टिप्स

आपको बता दें, हमेशा अपनी गाडियों के टायरों में सही हवा का दबाव रखें। ताकि गाड़ी स्मूथ सफ़र तय कर पाए। वही इस बात का अवश्य ध्यान रखे स्मूथ ड्राइविंग करे क्योंकि अचानक ब्रेक मारना या तेजी से एक्सीलेटर दबाना माइलेज कम करता है। इसके अलवा सर्विसिंग के समय इंजन ऑयल और फिल्टर को समय पर बदलवाएं।

Shikha

shikha@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds