Trending

Best car under 10 lakh: कार खरीदने का है प्लान? 10 लाख वाली इस लिस्ट को देखे बिना न लें फैसला!

Shikha | Nedrick News

Published: 12 Jan 2026, 11:45 AM | Updated: 12 Jan 2026, 11:45 AM

Best car under 10 lakh: अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं, और वह भी बजट-फ्रेंडली, तो इंडियन मार्केट में एक नई कार लॉन्च हुई है जो काफी शानदार और आरामदायक है। जिनकी कीमत 6 लाख 10 लाख के बीच तक की है। तो चलिए आपको इस लेख में उन गाडियों के बारे में बताते है।

और पढ़े: 2026 upcoming cars: नया साल, नई कार मारुति से लेकर टाटा तक, 2026 में आ रही हैं ये शानदार गाड़ियां

बेस्ट कॉम्पैक्ट SUV (Best Value for Money)

इस सेगमेंट में Tata Punch और Maruti Fronx सबसे आगे हैं। जो काफी शानदार स्टाइल में उपलब्ध हैं।

  • Tata Punch: यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है (5-Star Safety)। अगर आपको खराब रास्तों पर चलना है और मजबूती चाहिए, तो यह बेस्ट है। इसकी कीमत लगभग ₹6.12 लाख से ₹10.20 लाख तक ही हैं।

  • Maruti Fronx: अगर आप प्रीमियम लुक, मॉडर्न फीचर्स और अच्छी माइलेज वाली कार ढूंढ रहे हैं, तो फ्रोंक्स एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी कीमतें ₹7.50 लाख से शुरू होती हैं (बेस वेरिएंट के लिए, जिससे यह बजट-फ्रेंडली है)।

बेस्ट माइलेज और लो मेंटेनेंस वाली गाड़ी (For City & Efficiency)

अगर आपकी प्राथमिकता ज़्यादा माइलेज और कम सर्विस कॉस्ट वाली गाडी की है, तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) 2025/26 मॉडल नई स्विफ्ट, अपने नए Z-सीरीज़ इंजन के साथ, 24-25 kmpl तक का माइलेज देती है। इसकी मार्किट कीमत लगभग ₹6.49 लाख से ₹9.50 लाख के बीच में है। वही मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा (Maruti Baleno / Toyota Glanza) ये कारें प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे आरामदायक और फ़ीचर-लोडेड कारों में से हैं। इनके केबिन काफी स्पेशियस लगते हैं।

सबसे सुरक्षित सेडान मारुति सुजुकी डिजायर (Best Sedan for Families)

हाल ही में लॉन्च हुआ नया मॉडल मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिससे यह देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट सेडान में से एक बन गई है। इसमें सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी हैं। इसकी मार्केट कीमत ₹6.79 लाख से ₹10.14 लाख तक है।

7-सीटर विकल्प (For Large Families)

अगर आपकी फैमिली काफी बड़ी है और आप कम बजट में एक अच्छी गाड़ी खरीदने का सोच रहे है। तो Renault Triber एक अच्छा आप्शन हो सकती हैं।  10 लाख के अंदर यह इकलौती कार है जो फ्लेक्सिबल 7-सीटिंग ऑप्शन देती है। बजट कम होने पर भी यह एक बेहतरीन फैमिली कार है। इसकी मार्किट कीमत लगभग ₹6.00 लाख से ₹9.45 लाख हैं।

तुलना तालिका (Quick Comparison)

कार का नाम – Car nameबॉडी टाइपमुख्य खूबीसेफ्टी रेटिंग
Tata PunchSUVमजबूती और ग्राउंड क्लीयरेंस5-Star
Maruti SwiftHatchbackबेहतरीन माइलेज और रीसेल3/4-Star
Maruti DzireSedanकंफर्ट और आधुनिक फीचर्स5-Star
Hyundai ExterSUVसनरूफ और डैशकैम (Standard)3-Star (Expected)

Shikha

shikha@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds