Trending

Delhi Laxmi Nagar Case: दिल्ली की सड़कों पर दहशत, लक्ष्मी नगर में दबंगों ने बाप-बेटे को नंगा कर पीटा, डर कर बेटे ने छोड़ा घर

Nandani | Nedrick News

Published: 06 Jan 2026, 09:11 AM | Updated: 06 Jan 2026, 09:11 AM

Delhi Laxmi Nagar Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से सामने आई एक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। यहां दबंगों ने सरेआम एक युवक को उसके घर से बाहर घसीटा, उसके कपड़े फाड़ दिए और सड़क पर नंगा कर बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने आए पिता के साथ भी मारपीट की गई। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

और पढ़ें: Umar Khalid SC Verdict: उमर खालिद और शरजील इमाम को नहीं मिली जमानत, UAPA की धारा 43D(5) बनी सबसे बड़ी रुकावट

सड़क पर हुआ तमाशा, लोग देखते रहे (Delhi Laxmi Nagar Case)

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर खुलेआम सड़क पर युवक और उसके पिता के साथ मारपीट कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आते हैं, लेकिन वे भी हालात को काबू में करते नहीं दिखते। इस वजह से दिल्ली की कानून-व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

पीड़ित पिता का आरोप: बेरहमी से की गई मारपीट

पीड़ित पिता राजेश गर्ग ने बताया कि यह घटना 2 जनवरी को दोपहर करीब 3 से 3:30 बजे के बीच हुई। उनके मुताबिक, पिंटू यादव के नौकर शुभम यादव ने पहले उन्हें धक्का दिया और फिर पिंटू यादव के साथ मिलकर उनके कपड़े फाड़े और चेहरे पर मुक्कों से हमला किया।
राजेश गर्ग ने कहा कि उनके घर के नीचे पिंटू यादव का फिटनेस सेंटर चलता है और इसी को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी कुछ ही दिनों बाद है, लेकिन उसे भी बेरहमी से पीटा गया। डर के कारण दोनों बेटे घर छोड़कर चले गए हैं और उनके फोन भी बंद हैं।

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित की पत्नी रीता गर्ग ने कहा कि जिस प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ, वह उनके नाम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह अपने पति को बचाने गईं तो पिंटू यादव तेज रफ्तार में थार गाड़ी लेकर आया, जिससे उनके पति की जान बाल-बाल बची।
रीता गर्ग का कहना है कि इसके बाद उनके पति और बेटे को जमीन पर गिराकर पीटा गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वह मदद के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचीं, तब तक आरोपी घर में घुसकर उनके बेटे को बाहर घसीट लाए और सड़क पर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

राजनीति में भी मचा घमासान

इस घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार और पुलिस पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लक्ष्मी नगर की यह घटना राजधानी में बढ़ते गुंडाराज का सबूत है।
उन्होंने वीडियो में दिख रहे एक व्यक्ति को लेकर दावा किया कि वह खुद को बीजेपी से जुड़ा हुआ बताता है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें मौजूद हैं।

विवाद की वजह और पुलिस की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि पूरे विवाद की जड़ पीड़ित परिवार द्वारा अपने घर में खोला गया जिम है। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। मारपीट में शामिल एक युवक ओंकार यादव को भी बीजेपी से जुड़ा बताया जा रहा है।

कानून-व्यवस्था पर फिर सवाल

लक्ष्मी नगर की इस घटना ने एक बार फिर राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार ने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

और पढ़ें: Wasim Murder Case: शास्त्री पार्क हत्याकांड ने बदला रुख, वसीम मर्डर की जिम्मेदारी लेने आगे आया बिश्नोई गैंग

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds