Trending

2026 Upcoming Smartphones: स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 में OnePlus, Realme, Honor और Oppo लाएंगे नए फोन

Nandani | Nedrick News

Published: 05 Jan 2026, 03:18 PM | Updated: 05 Jan 2026, 03:18 PM

2026 Upcoming Smartphones: नए साल 2026 की शुरुआत स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए बेहद खास होने वाली है। जनवरी का महीना आते ही मोबाइल बाजार में हलचल तेज हो गई है। भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी कई बड़े स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए और एडवांस्ड डिवाइसेज़ लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हैं। इस बार फोकस सिर्फ डिजाइन पर नहीं, बल्कि दमदार बैटरी, लेटेस्ट प्रोसेसर, शानदार कैमरा और फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स पर है। अगर आप लंबे समय से नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो जनवरी 2026 आपके लिए सही मौका साबित हो सकता है।

और पढ़ें: Clicks Technology Communicator: ना सोशल मीडिया, ना गेमिंग… फिर भी चर्चा में आया BlackBerry लुक वाला नया फोन

OnePlus Turbo 6: पावर और बैटरी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन (2026 Upcoming Smartphones)

वनप्लस जनवरी में चीन में अपनी OnePlus Turbo 6 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज़ में Turbo 6 और Turbo 6V दो मॉडल शामिल होंगे। OnePlus Turbo 6 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 9,000mAh की विशाल बैटरी मानी जा रही है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है, जो गेमिंग और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी।
वहीं Turbo 6V वेरिएंट में 6.8 इंच की 1.5K OLED स्क्रीन, Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट और 16GB तक रैम मिलने की संभावना है।

Honor Power 2: बैटरी के मामले में नया रिकॉर्ड

लॉन्ग बैटरी लाइफ पसंद करने वालों के लिए Honor Power 2 एक शानदार ऑप्शन बन सकता है। यह स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च होने वाला है और इसमें 10,080mAh की बैटरी दी जा रही है, जिसे फिलहाल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी बैटरी माना जा रहा है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर करीब 22 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 14 घंटे से ज्यादा गेमिंग सपोर्ट देगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 8500 Elite प्रोसेसर, 6.79 इंच की 1.5K LTPS डिस्प्ले और 50MP का मेन कैमरा मिलेगा।

Realme 16 Pro Series: कैमरा और AI फीचर्स पर फोकस

भारत में 6 जनवरी को Realme अपनी Realme 16 Pro सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज़ में Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G शामिल होंगे। दोनों ही फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले और 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
Realme 16 Pro+ वेरिएंट में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ IP66, IP68 और IP69 जैसी मजबूत वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा Realme की AI टेक्नोलॉजी जैसे AI Edit Genie 2.0 और LumaColor Image फीचर्स भी दिए जाएंगे, जिससे कैमरा और फोटो एडिटिंग का अनुभव और बेहतर होगा।

Oppo Reno 15 Series: प्रीमियम डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी

Oppo भी जनवरी के आसपास भारत में अपनी Reno 15 सीरीज़ लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज़ में Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini जैसे तीन मॉडल आने की चर्चा है। इन फोन्स में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम फ्रेम, AMOLED डिस्प्ले और मजबूत IP रेटिंग मिलने की उम्मीद है। इसके साथ Oppo की HoloFusion टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स की ऑफिशियल सेल भारत में Flipkart के जरिए की जाएगी।

POCO M8 Series: मिड-रेंज में दमदार एंट्री

जनवरी में Poco भी अपनी M8 सीरीज़ लॉन्च कर सकता है, जिसमें Poco M8 5G और Poco M8 Pro 5G शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Poco M8 Pro 5G में 12GB तक रैम, करीब 6,330mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। अपने पावरफुल फीचर्स के चलते यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

आगे और भी बड़े लॉन्च की तैयारी

जनवरी के बाद साल के पहले क्वार्टर में Samsung Galaxy S26 सीरीज़, Xiaomi 17 सीरीज़ और Vivo V70 जैसे बड़े स्मार्टफोन लॉन्च भी देखने को मिल सकते हैं। नई टेक्नोलॉजी, दमदार स्पेसिफिकेशन और हर बजट के लिए विकल्पों के साथ 2026 स्मार्टफोन लवर्स के लिए एक शानदार साल साबित होने वाला है।

और पढ़ें: Room Heaters Under 5000: बजट के अंदर 5 बेस्ट रूम हीटर्स… सर्दियों में घर और मास्टर बेडरूम के लिए परफेक्ट विकल्प

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds