Ikkis-vs-dhurandhar: 24 नवंबर 2025 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र साहब की अंतिम फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलिज हो गई है। और इसी के साथ आ गया है दर्शकों का रिएक्शन.. एक वॉर ड्रामा पर बेस्ड इक्कीस एक तरफ अमिताभ बच्चन के नाति अगस्तय नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर की डेब्यू फिल्म है तो वहीं धर्मेंद्र साहब की आखिरी ऑन स्क्रीन फिल्म है।
बॉक्स ऑफिस पर रिलिज फिल्म इक्कीस
हालांकि 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलिज होने वाली इक्कीस को रणवीर सिंह की धुरंधर के क्रेज के आगे फीका न पड़े इसलिए 25 दिसंबर के बजाय 1 जनवरी 2026 को रिलिज किया गया। हालांकि कमाई की बात करें तो ये फिल्म थोड़ी स्लो है, इसने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमी आधी हो गई और फिर तीसरे औऱ चौथे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ है। बता दें कि इक्कीस फिल्म की रिलिज के बाद लोगो की प्रतिक्रिया आई, वहीं फिल्म एक्सपर्टस ने भी फिल्म की तारीफ की है।
इक्कीस की कहानी
बात करें इक्कीस फिल्म की कहानी कि तो ये कहानी है शहीद सेकेंड लेफ्टीनेंट अरूण खेत्रपाल की, जो कि एक टैंक कमांडर थे, जिन्होंने 1971 के वॉर में मात्र 21 साल की उम्र में दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये थे और पाकिस्तान की सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। फिल्म का नाम 21 उनकी उम्र को ही दर्शाता है जो बताती है कि उम्र सही मायने में केवल एक नंबर ही है, क्योंकि बहादुरी और वीरता की कोई उम्र नहीं होती।
इस फिल्म में एक छोटे से रोल में दिवंगत अभिनेता असरानी भी नजर आते है, वहीं फिल्म में जगदीर अहलावत पाकिस्तान के ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर के रोल में नजर आ रहे है। फिल्म की कहानी में एक सेना के जवान की कहानी के साथ साथ उसके परिवार की मनोदशा को भी खूबसूरती से दर्शाया गया है।
फिल्म के कई हिस्सों को बारीकी से दिखाया
फिल्म इक्कीस कुछ दर्शकों के थोड़ी स्लो दिख सकती है, वहीं आज जिस तरह से सेना को फिल्मों में सिनेमाटाइज किया जाता है, ये उससे थोड़ा सा अलग नजर आती है, वहीं फिल्म में असल मायने में उस सच्चाई को भी दिखाया गया है जो कि आम लोगो का बताया तक नहीं जाता.. हालांकि धर्मेंद्र साहब की अंतिम फिल्म होने के कारण ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि इसे एक बड़ी ऑपनिंग मिलेगी। फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने कई हिस्सों को बेहद बारीकी से दिखाया है।
फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर छाई
जो उनके फिल्म निर्माण के बेहतर अनुभव को सबूत है, लेकिन अभी भी रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, जिससे कहीं न कहीं फिल्म इक्कीस का रंग फीका पड़ गया है। वहीं दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में बात करें तो ये कहानी दर्शकों के दिलों को छूती है, जिसमें सेना के नए रूप को दिखाया गया है चाहे वो दुश्मनों की सेना ही क्यों न हो, बहादुरी को वो भी सलाम करते है। वहीं धर्मेंद्र की अदाकारी दर्शकों की आंखे नम कर देती है। वेल भले ही धुरंधर के कारण फिल्म को थोड़ा नुकसान हुआ हो लेकिन फिल्म धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही है।






























