Mustafizur Rahman First Reaction: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव का असर अब क्रिकेट तक साफ नजर आने लगा है। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर टीम से रिलीज कर दिया है। इस फैसले के बाद भारत और बांग्लादेश दोनों देशों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
और पढ़ें: India 2025 sports journey: क्रिकेट से खो-खो तक… 2025 में भारत ने दुनिया को बताया ‘हम चैंपियन हैं’
KKR ने क्यों किया मुस्तफिजुर को रिलीज (Mustafizur Rahman First Reaction)
सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में आई तल्खी के बीच मुस्तफिजुर रहमान का KKR में होना विवाद का कारण बन गया था। मामला बढ़ता देख बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार को फ्रेंचाइजी को मुस्तफिजुर को रिलीज करने के निर्देश दिए। इसके बाद KKR ने बिना देर किए बोर्ड के आदेश का पालन किया और खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया।
भारत में बंटी राय, बांग्लादेश बोर्ड नाराज
मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के फैसले पर भारत में लोग दो गुटों में बंटे नजर आए। कुछ लोगों ने इसे सुरक्षा और हालात से जुड़ा जरूरी कदम बताया, तो वहीं कई फैंस ने इसे खेल और राजनीति को मिलाने वाला फैसला करार दिया। उधर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। बीसीबी का कहना है कि अगर एक खिलाड़ी भारत में सुरक्षित नहीं है, तो फिर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पूरी बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
मुस्तफिजुर रहमान की पहली प्रतिक्रिया
इस पूरे विवाद के बीच अब खुद मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बीडीक्रिकटाइम से बातचीत में उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा, “अगर आपको रिलीज कर दिया जाता है, तो आप और क्या कर सकते हैं?”
उनके इस छोटे से बयान से साफ झलकता है कि वह इस फैसले से काफी आहत हैं। मुस्तफिजुर को उम्मीद थी कि वह आईपीएल में KKR के लिए खेलेंगे, लेकिन हालात कुछ और ही दिशा में चले गए।
राजनीतिक बयानबाजी ने बढ़ाया विवाद
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से भारत और बांग्लादेश के बीच सियासी तनाव के बीच मुस्तफिजुर को लेकर बयानबाजी तेज हो गई थी। केकेआर और उसके सह-मालिक शाहरुख खान को भी कई नेताओं के निशाने पर आना पड़ा। बीजेपी नेता संगीत सोम ने तो शाहरुख खान पर तीखा हमला करते हुए उन्हें गद्दार तक कह दिया था। इन बयानों ने मामले को और ज्यादा गर्मा दिया।
पृष्ठभूमि में बिगड़े भारत-बांग्लादेश रिश्ते
हाल के महीनों में बांग्लादेश में कई हिंदुओं की हत्या की घटनाओं के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा है। इसी पृष्ठभूमि में मुस्तफिजुर रहमान को भी निशाने पर लिया गया। जैसे-जैसे मामला तूल पकड़ता गया, बीसीसीआई को हस्तक्षेप करना पड़ा और अंततः खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला लिया गया।
टी20 वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग
इस पूरे घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब अगला कदम उठाने की तैयारी में है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी आईसीसी को पत्र लिखकर मांग करने जा रहा है कि बांग्लादेश के आगामी टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। बांग्लादेश को अपने मैच कोलकाता में खेलने थे, लेकिन बीसीबी अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।






























