Sudha Chandran Viral Video: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी नए शो या किरदार की वजह से नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो को लेकर। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में सुधा चंद्रन माता की चौकी के दौरान खुद पर काबू खोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उनका अंदाज़ ऐसा है कि देखने वाले भी हैरान रह गए हैं।
माता की चौकी का बताया जा रहा है वीडियो (Sudha Chandran Viral Video)
वायरल वीडियो में सुधा चंद्रन माता की चौकी में मौजूद हैं, जहां अचानक उनकी हालत बदलती दिखाई देती है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आसपास खड़े लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं। सुधा के चेहरे के हाव-भाव और शरीर की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन पर माता आ गई हों और उन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा हो। उनके माथे पर “जय माता दी” लिखा हुआ पट्टा भी बंधा नजर आ रहा है।
भीड़ में लोगों ने संभाला, भजन समाधि जैसी स्थिति
वीडियो में सुधा चंद्रन भजन समाधि जैसी अवस्था में नजर आ रही हैं। कई लोग उन्हें पकड़कर खड़े हैं ताकि वह गिर न जाएं। एक्ट्रेस ने सफेद और लाल रंग की साड़ी पहन रखी है, जिस पर माता रानी के चरणों के निशान बने हुए हैं। उनकी आंखें, एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज ने इस वीडियो को और ज्यादा चर्चा में ला दिया है।
रील नहीं, असली वीडियो है
इस वीडियो को बॉलीवुड इंस्टेंट नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। शुरुआत में कई लोगों को लगा कि यह किसी टीवी सीरियल या फिल्म का सीन होगा, लेकिन बाद में साफ हुआ कि यह किसी शूटिंग का नहीं, बल्कि असली माता की चौकी का वीडियो है। यही वजह है कि यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक नहीं, कई वीडियो आए सामने
सिर्फ एक ही नहीं, बल्कि सुधा चंद्रन के 3-4 अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक वीडियो में उनके सामने माता के गेटअप में एक डांसर नाचता नजर आ रहा है, जो अपना पल्लू फैलाकर सुधा के सामने खड़ा होता है। इस दौरान सुधा के चेहरे के भाव लोगों को चौंका रहे हैं।
वहीं एक दूसरे वीडियो में सुधा खुद भी डांस करती दिखाई देती हैं। डांस करते-करते वह कुर्सी पर बैठ जाती हैं और जोर-जोर से हंसने लगती हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ यूजर्स इसे ओवरएक्टिंग बता रहे हैं। वहीं कई फैंस का कहना है कि यह सुधा चंद्रन की निजी आस्था से जुड़ा मामला है और इसे जज नहीं किया जाना चाहिए।
संघर्ष और सफलता की मिसाल हैं सुधा चंद्रन
बता दें, सुधा चंद्रन सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि मशहूर भरतनाट्यम डांसर भी हैं। महज 17 साल की उम्र में एक सड़क हादसे में उन्होंने अपना पैर खो दिया था। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और नकली पैर की मदद से न सिर्फ चलना सीखा, बल्कि डांस में भी खुद को साबित किया।
उन्होंने ‘कहीं किसी रोज’, ‘कस्तूरी’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘नागिन’ जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया है।
और पढ़ें: 90 करोड़ का कर्ज और ठुकराई अंबानी की मदद, Amitabh Bachchan के सबसे बुरे दौर का ‘अनसुना सच’






























