Trending

Kia Seltos Launch: प्रीमियम डिजाइन, एडवांस टेक और दमदार इंजन का परफेक्ट कॉम्बो

Nandani | Nedrick News

Published: 02 Jan 2026, 08:41 AM | Updated: 02 Jan 2026, 08:41 AM

Kia Seltos Launch: नए साल की शुरुआत होते ही ऑटोमोबाइल मार्केट में हलचल तेज हो गई है और 2026 की पहली बड़ी कार लॉन्च के तौर पर किआ मोटर्स ने अपनी नई Kia Seltos को पेश कर दिया है। साउथ कोरियन कंपनी ने इस पॉपुलर मिड-साइज SUV को नए डिजाइन, एडवांस फीचर्स और पहले से ज्यादा स्पेस के साथ उतारा है। नई सेल्टॉस अब आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और कंपनी को इससे एक बार फिर सेगमेंट में मजबूत पकड़ की उम्मीद है।

और पढ़ें: Rolls Royce India: रोल्स-रॉयस भारत में खोलने जा रहा है तीसरा ‘होम मार्केट’, एयरोस्पेस और डिफेंस में बड़ा निवेश तय

कीमत में हल्का इजाफा, बुकिंग पहले से शुरू (Kia Seltos Launch)

नई Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है, जो इंट्रोडक्टरी प्राइस है। कंपनी ने साफ किया है कि आगे चलकर कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। पुराने मॉडल की तुलना में शुरुआती कीमत करीब 20 हजार रुपये ज्यादा है, क्योंकि पहले यह SUV 10.79 लाख रुपये से शुरू होती थी। 11 दिसंबर से इसकी बुकिंग 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो चुकी है और मिड जनवरी से इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

एक्सटीरियर में दिखा नया अंदाज

नई सेल्टॉस में किआ की ‘Opposites United’ डिजाइन फिलॉसफी नजर आती है। फ्रंट में चौड़ी ग्रिल दी गई है, जिसमें हेडलाइट्स को खूबसूरती से इंटीग्रेट किया गया है। वर्टिकल LED DRL, ग्लॉस ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल, ब्लैक्ड-आउट पिलर और पीछे की तरफ फुल-विड्थ LED लाइट बार इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न लुक देते हैं।

अब पहले से ज्यादा बड़ी SUV

साइज के मामले में भी नई Kia Seltos पहले से बड़ी हो गई है। इसकी लंबाई 4,460 मिमी, चौड़ाई 1,830 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2,690 मिमी का दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले लंबाई में 95 मिमी, चौड़ाई में 30 मिमी और व्हीलबेस में 80 मिमी की बढ़ोतरी हुई है। इसका सीधा फायदा केबिन स्पेस और रियर सीट कम्फर्ट में देखने को मिलता है।

केबिन में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल

नई Seltos का इंटीरियर पूरी तरह से अपडेट किया गया है। अंदर दो बड़े 12.3 इंच के डिस्प्ले मिलते हैं, जिनके बीच 5 इंच की HVAC स्क्रीन दी गई है। नया थ्री-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील ऑफसेट Kia लोगो के साथ आता है। सेंटर कंसोल पर फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिससे ड्राइविंग के दौरान इस्तेमाल आसान रहता है।

इंजन वही, पर भरोसेमंद

इंजन ऑप्शंस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (115hp), 1.5 लीटर डीजल इंजन (116hp) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160hp) का विकल्प मिलता है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT, डीजल में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक, जबकि टर्बो पेट्रोल में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिए गए हैं।

फीचर्स और सेफ्टी में कोई समझौता नहीं

फीचर्स की बात करें तो नई Kia Seltos में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और 8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESC, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, TPMS, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रिवर्स कैमरा स्टैंडर्ड दिए गए हैं। किआ का दावा है कि नए K3 प्लेटफॉर्म के चलते इसकी बॉडी ज्यादा मजबूत हुई है और इसे Bharat NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिलने की उम्मीद है।

हाइब्रिड वर्जन की भी तैयारी

कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि आने वाले समय में Kia Seltos का पेट्रोल हाइब्रिड वर्जन भी लाया जाएगा, जो 2027 तक लॉन्च हो सकता है। बेहतर माइलेज की वजह से यह वेरिएंट काफी चर्चा में रहने वाला है।

वेरिएंट और मुकाबला

नई Kia Seltos की कीमत 10.99 लाख से लेकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है। इसे HTE, HTK, HTX और GTX जैसे कई वेरिएंट्स में उतारा गया है। बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, वोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और टाटा सिएरा जैसी गाड़ियों से होगा।

और पढ़ें: Second Hand Car Deals: सेकंड-हैंड बाजार में कैसे इतनी सस्ती मिलती हैं लग्ज़री कारें? जानें दिल्ली में खरीदने के लिए बेस्ट जगहें

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds