Trending

Bollywood Actor Dilip Kumar: जब सगी बहन के लिए ‘विलेन’ बन गए थे दिलीप कुमार के. आसिफ संग भागने पर दी थी मरने की बद्दुआ

Shikha | Nedrick News

Published: 02 Jan 2026, 06:28 AM | Updated: 05 Jan 2026, 08:01 AM

Bollywood Actor Dilip Kumar: वेटरन एक्टर दिलीप कुमार साहब की मुगले आजम फिल्म को भला कौन भूल सकता है। खूबसूरत मधुबाला के साथ उनकी ऑनस्क्रिन जोड़ी ने तो बहुत धूम मचाई लेकिन पर्दे के पीछे इस फिल्म के दौरान दिलीप कुमार साहब को बहुत कुछ खोना पड़ा। पहले प्यार, फिर बहन और फिर एक दोस्त.. जिसने दिल टूटने पर उन्हें पल पल संभाला था, लेकिन उसकी दोस्त ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने दिलीप कुमार साहब को एक कभी न भरने वाला जख्म दे दिया था। अपने इस वीडियो में जानेंगे कि आखिर मुगले आजम फिल्म के कारण क्या क्या खो दिया था दीलिप साहब ने…वहीं कैसे एक श्राप के कारण सब कुछ बदल गया।

दीलिप कुमार औऱ मधुबाला का रिश्ता

5 अगस्त 1960 को फिल्म मुगले आजम रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके निर्माण में काफी उतार चढ़ाव आये। सोर्सेज की माने तो इस फिल्म की शूटिंग बजट के कारण 5 सालों तक चली थी, वहीं इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान लीड एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और एक्ट्रेस मधुबाला (Actress Madhubala)के बीच अफेयर शुरु हो गया था, लेकिन दुख की बात है कि फिल्म के दौरान ही दोनो का ब्रेकअप भी हो गया और दोनो एक दूसरे के चेहरे को भी देखना पसंद नहीं करते थे। क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते है कि इस फिल्म का सबसे रोमांटिक सीन तब शूट किया गया था जब मधुबाला और दिलीप कुमार के बीच दुश्मनों जैसा रिश्ता हो गया था।

जब दोस्त बना सबसे बड़ा दुश्मन

इस फिल्म को के आसिफ ने डायेरेक्ट किया था। के आसिफ (K. Asif Akhtar) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी, और जब मधुबाला से उनका ब्रेकअप हुआ तो के आसिफ ने दिलीप कुमार को काफी संभाला। दिलीप कुमार अक्सर अपने घर मे ही बंद रहते थे, जिससे परेशान होकर के आसिफ ने उन्हें कई बार उनके घर जाकर समझाया। लेकिन तब दिलीप कुमार को ये अंदाजा नहीं था कि के आसिफ उनकी पीठ पर ही छुरा मार देंगे..और ब्रेकअप से भी बड़ा गम देंगे। दरअसल के आसिफ और दीलिप कुमार की छोटी बहन अख्तर के बीच रिश्ता शुरू हो गया था।

के आसिफ अख्तर (K. Asif Akhtar) से दोगुने उम्र के थे, ऊपर से के आसिफ दो बार शादीशुदा थे, पहली पत्नी सितारा देवी से उनका तलाक हो चुका था और इसी फिल्म की शूटिंग के दैरान के आसिफ ने दूसरी शादी निगार सुल्ताना से की, जो इस मुगले आजम फिल्म में भी एक्ट्रेस थी। वहीं दिलीप कुमार की बहन अख्तर अमेरिका के पढ़ कर आई थी, काबिल थी, दोनो कहीं से भी मैच नही करते थे, बावजूद इसके दोनो का अफेयर हो गया और दोनो ने भाग कर शादी कर ली थी।

दीलिप कुमार के आसिफ की इस हरकत से काफी नाराज हुए..और उन्होंने अपनी बहन से भी सारे रिश्ते तोड़ लिये। कहा जाता है कि वो इतना ज्यादा नाराज थे कि फिल्म के प्रीमियर में भी हिस्सा नहीं लिया और ट्रायल शो में भी फ़िल्म देखने से मना कर दिया था, क्योंकि वहां के आसिफ की मौजूदगी थी।

तारादेवी ने दिया श्राप

के आसिफ की पहली पत्नी तारा देवी के लिए दीलिप कुमार उनके भाई की ही तरह थे, उन्हें दिलीप कुमार से बेहद लगाव थे, जब उन्हें के आसिफ के धोखे का पता चला तो उन्होंने गुस्से में के आसिफ को श्राप दिया था कि एक सच्चे इंसान के साथ छल करने का खामियाजा उसे मर कर भुगतना पड़ेगा। वहीं 1971 में के आसिफ की 48 साल में हुई मौत ने कहीं न कहीं तारा देवी के श्राप को सहीं साबित किया था।

वेल दिलीप कुमार को सायरा बानो हमसफर के रूप में मिली औऱ आजीवन उनके साथ वो रही.. वहीं मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी की थी लेकिन किशोर कुमार के परिवार ने उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया और वो मात्र 36 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कह कर चली गई।

Shikha

shikha@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds