WhatsApp Hijacking: आजकल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत आम हो गया है। कभी-कभी, लोग सिर्फ़ एक मैसेज और लिंक से लाखों रुपये का शिकार हो जाते हैं, और उनके अकाउंट हैक हो जाते हैं। वही भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी, CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने हाल ही में WhatsApp यूज़र्स को एक गंभीर चेतावनी जारी की है। तो चलिए आपको इस लेख में WhatsApp अलर्ट के बारे में बताते हैं। जिसे सरकार ने “घोस्टपेयरिंग” नाम दिया गया है। यह स्कैम खासकर खतरनाक है क्योंकि इसमें हैकर्स को आपके पासवर्ड या OTP (वन-टाइम पासवर्ड) की ज़रूरत नहीं होती।
कैसे काम करता है यह “GhostPairing” स्कैम?
आप ने अगर कभी नोटिस किया हो तो अक्सर फ़ोन में फेक मैसेज के लिंक आते हैं। या आपको किसी दोस्त या जान-पहचान वाले (जिसका अकाउंट पहले ही हैक हो चुका है) से एक मैसेज मिलता है, जैसे, “हाय, यह फोटो देखो” या “क्या तुमने खुद को इस वीडियो में देखा है?” वही कई बार नकली लिंक वाला मैसेज भी आता हैं।
लिंक पर क्लिक न करें
मैसेज में एक लिंक होता है जो Facebook या Instagram के प्रीव्यू जैसा दिखता है। जब आप फोटो या वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यह आपकी पहचान “वेरिफाई” करने के लिए आपका फ़ोन नंबर मांगता है।जैसे ही आप अपना नंबर डालते हैं, हैकर्स WhatsApp के ‘लिंक्ड डिवाइस’ फीचर का इस्तेमाल करके अपने ब्राउज़र को आपके अकाउंट से लिंक कर लेते हैं। एक बार डिवाइस लिंक हो जाने के बाद, हैकर आपके मैसेज रियल टाइम में पढ़ सकता है, आपकी फोटो और वीडियो देख सकता है, और आपकी तरफ से दूसरों को मैसेज भी भेज सकता है।
खुद को सुरक्षित रखने के तरीके
हाल ही में, सरकार और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स (Security experts) ने ऑनलाइन फ्रॉड और अकाउंट हैकिंग से बचने के लिए मोबाइल फोन पर एक ऑडियो मैसेज जारी किया है। उदाहरण के लिए, अगर कोई करीबी दोस्त अचानक बिना किसी एक्सप्लेनेशन के आपको कोई लिंक भेजता है।
वेबसाइट या थर्ड-पार्टी पेज पर न डालें
उस पर क्लिक करने से पहले उन्हें कॉल करके कन्फर्म करें। अपना WhatsApp नंबर कभी भी किसी बाहरी वेबसाइट (Website) या थर्ड-पार्टी पेज पर न डालें। सेटिंग्स > लिंक्ड डिवाइसेस में जाकर अपनी WhatsApp सेटिंग्स रेगुलर चेक करते रहें।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन
अगर आपको वहां कोई ऐसा डिवाइस दिखता है जिसे आपने ऐड नहीं किया है (जैसे Google Chrome या Windows), तो तुरंत लॉग आउट करें। अपनी WhatsApp सेटिंग्स में हमेशा टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें। इससे सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जुड़ जाती है। वही अगर आप किस और जगह भी अपना WhatsApp खोलते है तो उसे तुरंत लॉगआउट करते हैं। इसके अलवा हमेशा आधिकारिक Google Play Store या Apple App Store से ही WhatsApp को अपडेट करें।






























