BMC Election 2024: महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। खासतौर पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के संभावित गठबंधन ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। दोनों दलों के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान आज यानी 23 दिसंबर को होना था, लेकिन आखिरी वक्त पर इसे टाल दिया गया। अब यह घोषणा 24 दिसंबर को किए जाने की संभावना है।
सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, कुछ सीटों पर अब भी अड़चन (BMC Election 2024)
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर लगभग सहमति बन चुकी है। हालांकि, कुछ सीटों को लेकर अब भी बातचीत जारी है। दोनों दल चाहते हैं कि गठबंधन के ऐलान से पहले हर पहलू पर पूरी तरह से सहमति बन जाए, ताकि आगे चलकर किसी तरह का विवाद या असमंजस न रहे। इसी वजह से 23 दिसंबर को प्रस्तावित घोषणा को एक दिन के लिए टाल दिया गया।
84 सीटों में से 12–15 सीटें एमएनएस को देने पर राजी उद्धव ठाकरे
बताया जा रहा है कि पिछले बीएमसी चुनाव में शिवसेना को मिली 84 सीटों में से 12 से 15 सीटें एमएनएस को देने के लिए उद्धव ठाकरे तैयार हो गए हैं। इन सीटों की खास बात यह है कि यहां से चुने गए पार्षद बाद में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट में शामिल हो चुके हैं। इस प्रस्ताव पर राज ठाकरे की पार्टी ने भी सहमति जता दी है। इन जीती हुई सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच लगभग सहमति बन चुकी है।
35 कठिन सीटों पर फंसा पेंच
हालांकि, असली पेंच उन सीटों को लेकर है जिन्हें शिवसेना के लिए हमेशा से मुश्किल माना जाता रहा है। ऐसी करीब 35 सीटें बताई जा रही हैं। इन सीटों पर न तो शिवसेना (यूबीटी) चुनाव लड़ने को लेकर उत्साहित है और न ही एमएनएस ज्यादा जोखिम उठाना चाहती है। दोनों ही दल अब इन सीटों के लिए कोई संतुलित और अनुपात आधारित फॉर्मूला निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
अहम सीटों पर बनी सहमति, फॉर्मूला लगभग तय
23 दिसंबर को इसी मुद्दे पर बैठकों का सिलसिला चला, जिसमें सहमति बनने के संकेत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, सेवरी, दादर, वर्ली, भांडुप और जोगेश्वरी जैसी अहम सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है। अब तक सामने आए फॉर्मूले के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) लगभग 150 सीटों पर और एमएनएस 65 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं, शरद पवार की पार्टी को भी 10 से 12 सीटें देने की बात सामने आ रही है।
गठबंधन पर संजय राउत का बयान
गठबंधन को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी भरोसा जताया है। एक दिन पहले ही उन्होंने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि दोनों दलों के कार्यकर्ता पहले से ही साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक गठबंधन पहले से मौजूद है और फिलहाल चर्चा सिर्फ सीट बंटवारे को लेकर चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन की आधिकारिक घोषणा राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे खुद करेंगे।
और पढ़ें: UP BJP New President: यूपी भाजपा को मिला नया चेहरा, संगठन की कमान अब पंकज चौधरी के हाथ














