Headlines

Harish Rana passive euthanasia case: 13 साल से बेहोशी में पड़ा बेटा, टूटे माता-पिता… बेटे की इच्छामृत्यु पर सुप्रीम कोर्ट भी सोच में पड़ा

Table of Content

Harish Rana passive euthanasia case: गाजियाबाद के रहने वाले 31 वर्षीय हरीश राणा के पैसिव यूथनेशिया (निष्क्रिय इच्छामृत्यु) से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। एम्स की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले में कुछ करना जरूरी हो गया है और किसी व्यक्ति को ऐसी हालत में लंबे समय तक जिंदा रखना सही नहीं है। इसी के साथ कोर्ट ने हरीश के माता-पिता को 13 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए बुलाया है।

और पढ़ें: Bhim Janmabhoomi dispute: रात में हमला, दिन में फाइलें गायब! भीम जन्मभूमि विवाद ने लिया खतरनाक मोड़

एम्स की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख (Harish Rana passive euthanasia case)

सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन शामिल हैं, ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ताजा मेडिकल रिपोर्ट पर गौर किया। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि हरीश के ठीक होने की संभावना लगभग शून्य है। इस रिपोर्ट को देखने के बाद बेंच ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस मामले में निष्क्रिय इच्छामृत्यु को लेकर फैसला लिया जाए।

13 साल से वेजिटेटिव स्टेज में हैं हरीश राणा

हरीश राणा पिछले 13 वर्षों से बेहोशी की हालत में हैं और पूरी तरह बिस्तर पर निर्भर हैं। माता-पिता ने अपनी याचिका में बताया है कि लंबे समय तक बिस्तर पर पड़े रहने की वजह से उनके शरीर में कई घाव हो गए हैं। न तो उन्हें होश है और न ही किसी तरह की सामान्य प्रतिक्रिया।

पहले भी गंभीर हालत की पुष्टि कर चुकी है मेडिकल रिपोर्ट

एम्स की रिपोर्ट से पहले नोएडा जिला अस्पताल की प्राथमिक मेडिकल बोर्ड ने भी हरीश की स्थिति को बेहद दयनीय बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश के गले में सांस लेने के लिए ट्यूब लगी है और पेट में फीडिंग ट्यूब के जरिए उन्हें पोषण दिया जा रहा है। उनकी हालत में सुधार की कोई ठोस उम्मीद नहीं जताई गई थी।

फैसले से पहले माता-पिता से बात करना चाहता है कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि किसी भी अंतिम निर्णय से पहले वह हरीश के माता-पिता निर्मला राणा और अशोक राणा से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करेगा। कोर्ट ने आदेश दिया है कि एम्स की मेडिकल रिपोर्ट अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी और माता-पिता की ओर से पेश हो रहीं अधिवक्ता रश्मि नंदकुमार को भी उपलब्ध कराई जाए।

वकीलों से सुप्रीम कोर्ट की भावुक टिप्पणी

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने वकीलों से कहा, “हम अब उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां अंतिम फैसला लेना जरूरी हो गया है। यह रिपोर्ट बेहद दुखद है और हमारे लिए भी यह फैसला आसान नहीं है, लेकिन हम इस लड़के को हमेशा इसी हालत में नहीं रख सकते।” कोर्ट ने सभी पक्षों से सहयोग की अपील भी की।

कैसे हुआ था हादसा, जिसने बदल दी हरीश की जिंदगी

खबरों की मानें तो, हरीश राणा 20 अगस्त 2013 को पंजाब यूनिवर्सिटी में बी-टेक की पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान वह अपने पीजी आवास की चौथी मंजिल से गिर गए। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई। कई अस्पतालों में इलाज चला, लेकिन हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और वह वेजिटेटिव स्टेज में चले गए। तब से अब तक वह इसी अवस्था में हैं।

क्या है पैसिव यूथनेशिया

बता दें, निष्क्रिय इच्छामृत्यु में मरीज को दिए जा रहे कृत्रिम जीवन रक्षक उपायों, जैसे वेंटिलेटर या फीडिंग सपोर्ट, को हटा लिया जाता है। इसके बाद मरीज की मृत्यु स्वाभाविक रूप से हो जाती है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि ऐसा फैसला तभी लिया जाएगा जब प्राथमिक और द्वितीयक मेडिकल रिपोर्ट एक जैसी हों।

और पढ़ें: IAS Santosh Verma: फर्जी दस्तावेज़ों से आईएएस बने संतोष वर्मा? MP सरकार ने बर्खास्तगी की घंटी बजा दी!

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Vaishno Devi Yatra New Rule

Vaishno Devi Yatra New Rule: नए साल से पहले वैष्णो देवी यात्रा में बड़ा बदलाव, RFID कार्ड के साथ समय सीमा तय, जानें नए नियम

Vaishno Devi Yatra New Rule: नववर्ष के मौके पर माता वैष्णो देवी के दरबार में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। बोर्ड ने साफ किया है कि ये बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर...
Banke Bihari Temple Trust Bill

Banke Bihari Temple Trust Bill: श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट कानून 2025 लागू, अब कैसे होगा मंदिर का संचालन?

Banke Bihari Temple Trust Bill: उत्तर प्रदेश में श्री बांके बिहारी मंदिर से जुड़ा एक अहम फैसला अब पूरी तरह से लागू हो गया है। श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट बिल 2025 को विधानसभा और विधान परिषद से पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी भी मिल गई है। इसके साथ ही यह विधेयक अब...
BMC Election 2024

BMC Election 2024: ठाकरे बंधुओं का गठबंधन टला, सीटों के पेंच में अटका ऐलान, अब 24 दिसंबर पर टिकी नजरें

BMC Election 2024: महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। खासतौर पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के संभावित गठबंधन ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। दोनों दलों के बीच गठबंधन का...
SpaceX CEO Elon Musk

SpaceX CEO Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के बाद अब कोर्ट का तोहफा, मस्क की दौलत इतिहास रचने को तैयार

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (SpaceX CEO Elon Musk) साल 2021 से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं और अब उनकी दौलत 700 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर चुकी है। शुक्रवार देर रात एक महत्वपूर्ण कोर्ट फैसले के बाद मस्क की नेटवर्थ बढ़कर लगभग 749 बिलियन डॉलर हो गई।...
Aravalli Hills Controversy

Aravalli Hills Controversy: अरावली पहाड़ियां खतरे में! जानें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पर कितना पड़ेगा असर

Aravalli Hills Controversy: राजस्थान की पहचान और दिल्ली-हरियाणा के पर्यावरण की रीढ़ मानी जाने वाली अरावली पहाड़ियों का अस्तित्व अब खतरे में नजर आ रहा है। अरावली पहाड़ियों ने सदियों से मैदानी इलाकों को रेगिस्तान बनने से बचाया है, लेकिन हालिया सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसका बड़ा हिस्सा अब कानूनी संरक्षण से बाहर...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds