Trending

Jaipur LPG Cylinder Blast: जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, तेज धमाकों के बीच LPG सिलेंडर फटते रहे, ट्रक पिघल कर हो गया खाक

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 08 Oct 2025, 12:00 AM

Jaipur LPG Cylinder Blast: जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात को दूदू क्षेत्र के मौजमाबाद के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक महादेव ढाबे के पास खड़ा था, और तभी तेज रफ्तार से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उठी चिंगारी से ट्रक और टैंकर दोनों में आग लग गई, जो जल्द ही विकराल रूप धारण कर गई।

और पढ़ें: Attack on CJI: “भगवान मुझसे पूछ रहे थे…” CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर का अजीबो-गरीब दावा, न पछतावा, न माफ़ी

आग की चपेट में आए 6-7 वाहन, आग के गुबार 5 किलोमीटर दूर तक नजर आए

हादसे के बाद आग ने इतनी तेजी से फैलाव किया कि पास के 6-7 वाहन भी जलकर खाक हो गए। गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग और भड़क गई, और सिलेंडर हवा में उछलकर दूर-दूर गिरते दिखाई दिए। हादसे के बाद आग का गुबार 5 किलोमीटर तक दिखाई दिया, जो इसकी भयावहता को दर्शाता है।

लोहे का ट्रक मोम की तरह पिघल गया, 70 धमाके हुए- Jaipur LPG Cylinder Blast

आग पर काबू पाने में दो से ढाई घंटे का वक्त लगा। राहत कार्यों के दौरान यह देखा गया कि लोहे का ट्रक आग में पूरी तरह से पिघल चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे में लगभग 70 धमाके हुए। आग के दौरान केमिकल से भरे टैंकर और गैस सिलेंडर के धमाकों ने हादसे को और भयावह बना दिया।

एक व्यक्ति की जलकर मौत, चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलसे

हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू हुआ, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, एक व्यक्ति की जलकर मौत हो चुकी थी। वह व्यक्ति टैंकर की केबिन में फंसा हुआ था और आग लगने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके अलावा, चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्लास्टिक की थैली में लाए गए कंकाल की डीएनए जांच

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान राहतकर्मियों को टैंकर के केबिन से एक कंकाल मिला। यह कंकाल उस व्यक्ति का था, जो केबिन में फंसा हुआ था और आग लगने से उसकी जान चली गई। कंकाल को एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां उसकी डीएनए जांच कराई जाएगी।

हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम, ट्रैफिक डायवर्ट किया गया

इस घटना के बाद हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने तत्काल ट्रैफिक को रोककर वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया था। आग के गुबार और धमाकों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।

स्थानीय प्रशासन और नेताओं ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया

हादसे की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, भाजपा विधायक कैलाश वर्मा, जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश और एसपी राशि डोगरा डूडी घटनास्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्रियों ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

और पढ़ें: SMS Hospital Fire Update: एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में आग से 7 की मौत, मरीजों को छोड़ भागा स्टाफ, परिजनों ने उठाए सवाल

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds