Trending

Winter Preparations: सर्दियां आने से पहले इन आसान तरीकों से करें गर्म कपड़ों की तैयारी, बरकरार रहेगी ताजगी और गर्माहट

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 05 Oct 2025, 12:00 AM

Winter Preparations: सर्दी का मौसम धीरे-धीरे दस्तक देने लगा है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते और नवंबर की शुरुआत के साथ ही सुबह-शाम की ठंड हल्की-हल्की महसूस होने लगती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपने गर्म कपड़ों, रजाई-कंबल को वक्त रहते तैयार कर लें। क्योंकि एक बार ठंड ज़ोर पकड़ ले तो इन चीजों की जरूरत हर दिन पड़ती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊनी कपड़े, रजाई और कंबल न सिर्फ साफ-सुथरे बल्कि लंबे वक्त तक टिकाऊ भी रहें, तो कुछ आसान से टिप्स को आजमाकर उन्हें पहले से ही ठीक-ठाक कर लें।

और पढ़ें: Badri cow Farming: 4 लीटर दूध, लेकिन घी ₹5500 किलो! पहाड़ों की ये देसी गाय कर रही कमाल 

गर्म कपड़े धोने का सही तरीका- Winter Preparations

ऊनी कपड़े आमतौर पर नाजुक होते हैं। इसलिए इन्हें धोते वक्त बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। सबसे पहले ये याद रखें कि कभी भी हार्ड डिटर्जेंट या केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय, बाजार में उपलब्ध माइल्ड या लिक्विड डिटर्जेंट को चुनें जो खासतौर से वूलन फैब्रिक के लिए बने होते हैं।

धोते वक्त एक और बात का खास ध्यान रखें हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। गर्म पानी से ऊन सिकुड़ सकती है और कपड़ों का साइज बदल सकता है। ठंडे या हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा डिटर्जेंट मिलाकर कपड़ों को 10 मिनट तक भिगोकर रखें। इससे अंदर की गंदगी और बदबू अपने आप निकल जाएगी।

कपड़ों को उल्टा करके धोएं

रंग और कपड़े की क्वालिटी बनी रहे, इसके लिए एक आसान ट्रिक है कपड़ों को धोने से पहले अंदर से पलट दें। इससे उनकी बाहरी सतह डिटर्जेंट और घर्षण से सुरक्षित रहती है और रंग भी ज्यादा दिनों तक नया जैसा बना रहता है।

निचोड़ना पड़ सकता है भारी

ऊनी कपड़े धोने के बाद हम अक्सर उन्हें निचोड़कर पानी निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। इससे ऊन के रेशे खिंच सकते हैं और कपड़े का शेप बिगड़ सकता है। बेहतर है कि आप उन्हें हल्के हाथों से झटकें और फिर सुखने के लिए टांग दें।

धूप में सुखाने के कुछ जरूरी टिप्स

कपड़ों को सुखाने के लिए तेज धूप से बचें, क्योंकि इससे उनके रंग फीके पड़ सकते हैं। सुबह की हल्की धूप या फिर छांव में हवा के साथ सुखाना सबसे बेहतर तरीका है। कोशिश करें कि कपड़े को उल्टा करके सुखाएं, ताकि धूप सीधे उसकी बाहरी सतह पर न पड़े।

रजाई-कंबल की भी करें सफाई

रजाई और कंबल अक्सर लंबे समय तक स्टोर में बंद रहते हैं, जिससे उनमें नमी और बदबू आ सकती है। इन्हें धूप में कुछ घंटों के लिए फैला दें और फिर हल्के हाथ से ब्रश कर लें। अगर बहुत ज्यादा गंदगी है, तो ड्राई क्लीन कराना बेहतर रहेगा।

और पढ़ें: Land Measurement Tips| जमीन की माप: एकड़, हेक्टेयर और डिसमिल में क्या फर्क है? जानिए आसान भाषा में

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds