Trending

IND A vs AUS A: कानपुर में होटल का खाना पड़ा भारी, पेट दर्द से जूझते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 05 Oct 2025, 12:00 AM

IND A vs AUS A: भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को उस वक्त झटका लगा, जब टीम के चार खिलाड़ियों की तबीयत अचानक खराब हो गई। पेट में तेज दर्द और इन्फेक्शन की शिकायत के बाद चारों को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि इनमें से तीन खिलाड़ियों की तबीयत ज्यादा गंभीर नहीं थी, उन्हें कुछ समय बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन टीम के तेज़ गेंदबाज़ हेनरी थॉर्नटन को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, क्योंकि उनकी हालत बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले ज़्यादा खराब थी।

और पढ़ें: Mohsin Naqvi News: “मैंने माफी नहीं मांगी!” – मोहसिन नकवी की धमक, मीडिया पर साधा निशाना, बयान सुन खौल उठेगा खून

होटल के खाने पर शक, लेकिन ठोस वजह साफ नहीं- IND A vs AUS A

इन सभी खिलाड़ियों के बीमार पड़ने के पीछे होटल के खाने को वजह बताया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम कानपुर के एक बड़े होटल में रुकी हुई है और दावा है कि वहीं का खाना खाने के बाद इन खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी। हालांकि होटल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन इस बात से इनकार कर रहे हैं।

रीजेंसी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, हेनरी थॉर्नटन को पेट में तेज इन्फेक्शन की वजह से भर्ती किया गया था। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है और कुछ समय बाद उन्हें भी छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने कहा कि थॉर्नटन की मैदान पर वापसी कब होगी, यह कहना अभी मुश्किल है।

पहले से था पेट की तकलीफ का असर?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट ने बताया है कि थॉर्नटन को पेट से जुड़ी समस्या पहले से थी। लेकिन कानपुर पहुंचने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसी को ध्यान में रखते हुए बाकी खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव किया गया है और उन्हें खाने-पीने को लेकर अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

टीम के सूत्रों का कहना है कि बीमार खिलाड़ी पहले वनडे मुकाबले का हिस्सा थे, ऐसे में उनके बाहर होने से टीम की रणनीति पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है। लेकिन मैनेजमेंट का फोकस खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर है और उनकी मेडिकल टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

होटल और खाद्य विभाग की सफाई

इस घटना के बाद खाद्य विभाग ने उस होटल के खाने के सैंपल लिए हैं जहां खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। शुरुआती जांच में खाने में कोई खराबी या आपत्तिजनक तत्व नहीं पाया गया है। होटल के मैनेजर ने भी कहा कि उनकी ओर से सभी जरूरी सावधानियां बरती जाती हैं और ऐसा कोई मामला नहीं है जो सीधे तौर पर होटल के खाने से जुड़ा हो। उनका कहना है कि हो सकता है मौसम में बदलाव या सफर की थकान से खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी हो।

BCCI की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “जहां खिलाड़ी ठहरे हैं वो होटल शहर का सबसे अच्छा होटल है। अगर खाने में कोई खराबी होती तो सिर्फ चार नहीं, बाकी खिलाड़ी भी बीमार पड़ते। हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर असली वजह क्या रही।”

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

फिलहाल राहत की बात ये है कि सभी चारों खिलाड़ी अब खतरे से बाहर हैं और टीम मैनेजमेंट उनकी सेहत को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता। आगे के मैचों में वे खेल पाएंगे या नहीं, यह उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा। टीम को सलाह दी गई है कि लोकल खाने और पानी से बचें और हाईजीन का पूरा ध्यान रखें।

और पढ़ें: Asia Cup 2025 Trophy: भारत बना चैंपियन लेकिन ट्रॉफी अब भी पाकिस्तान के पास, मोहसिन नकवी इस शर्त पर लौटाएंगे टीम इंडिया का हक

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds