Trending

जब एक डायरेक्टर ने 50 से ज्यादा एक्टर्स को एक स्क्रीन पर उतार दिया, जानें कहानी JP Dutta की

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 03 Oct 2025, 12:00 AM

JP Dutta: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक जेपी दत्ता का नाम जब भी लिया जाता है, तो ज़हन में एक साथ कई सितारों से सजी फिल्में घूमने लगती हैं। देशभक्ति, जज्बा, रिश्ते, बलिदान और भारी-भरकम स्टारकास्ट – यही तो हैं उनकी फिल्मों की असली पहचान। 3 अक्टूबर 1949 को मुंबई में जन्मे जेपी दत्ता ने न सिर्फ बड़े बजट की फिल्में बनाई, बल्कि हिंदी सिनेमा को ऐसी कहानियां दीं जिन्हें सालों बाद भी याद किया जाता है।

और पढ़ें: 17 की उम्र में दिल लगाया, फिर करियर गवाया… Padmini Kapila की ज़िंदगी किसी फिल्म से कम नहीं

फिल्मी शुरुआत और पहचान- JP Dutta

जेपी दत्ता ने अपने निर्देशन की शुरुआत 1985 में फिल्म गुलामी से की। इस फिल्म में धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल और रीना रॉय जैसे दिग्गज कलाकार थे। करीब 1.20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म से ही दत्ता साहब की पहचान एक ऐसे निर्देशक के तौर पर बनने लगी जो बड़ी स्टारकास्ट के साथ मजबूत कहानी दिखाने का दम रखते हैं।

मल्टी-स्टारर फिल्मों के सरताज

जेपी दत्ता का नाम इसीलिए खास है क्योंकि उन्होंने लगातार ऐसी फिल्में बनाई जिसमें 10 से लेकर 50 से ज्यादा कलाकारों को एक साथ स्क्रीन पर लाने का जोखिम उठाया और कई बार उसे सफल भी बनाया।

यतीम (1988) में सनी देओल, डैनी, अमरीश पुरी जैसे कलाकारों ने काम किया। ये फिल्म 1.5 करोड़ में बनी और 3.10 करोड़ की कमाई की। इसके बाद बंटवारा (1989) आई जिसमें धर्मेंद्र से लेकर डिंपल कपाड़िया और शम्मी कपूर तक शामिल थे। इसने भी 10 करोड़ का बिजनेस किया।

क्षत्रिय (1993) जेपी दत्ता की एक और भव्य फिल्म थी जिसमें सुनील दत्त, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, सनी और संजय दत्त जैसे सितारे थे। यह फिल्म 5 करोड़ में बनी और 8.85 करोड़ का कलेक्शन किया।

‘बॉर्डर’ ने रचा इतिहास

1997 में आई फिल्म बॉर्डर जेपी दत्ता के करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुई। इस फिल्म ने देश के हर नागरिक की भावनाओं को छुआ। सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और तब्बू जैसे सितारे इसमें नजर आए। 12 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 66.70 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर गई। आज भी यह फिल्म देशभक्ति फिल्मों में सबसे ऊपर गिनी जाती है।

रिफ्यूजी और नए सितारों का आगाज़

2000 में रिलीज हुई रिफ्यूजी जेपी दत्ता की ऐसी फिल्म रही जिसने अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को लॉन्च किया। हालांकि फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन इसकी संजीदा कहानी और किरदारों को सराहा गया।

सबसे बड़ी स्टारकास्ट: LOC कारगिल

2003 में जेपी दत्ता ने फिल्म LOC कारगिल बनाई जो आज भी सबसे ज्यादा कलाकारों वाली फिल्मों में गिनी जाती है। 55 से ज्यादा स्टार्स वाली इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी जैसे सितारे थे। फिल्म 33 करोड़ में बनी लेकिन कलेक्शन 31.67 करोड़ तक सीमित रहा।

पलटन: आखिरी कोशिश

2018 में आई जेपी दत्ता की फिल्म पलटन ने दर्शकों से खास जुड़ाव नहीं बना पाया। हालांकि फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल और सोनू सूद जैसे बड़े नाम थे, लेकिन 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल 10.22 करोड़ का कारोबार किया।

निजी जीवन और सम्मान

जेपी दत्ता की पत्नी बिंदिया गोस्वामी भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। दत्ता साहब को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। वे नेशनल फिल्म अवॉर्ड की जूरी में भी रह चुके हैं और इंडस्ट्री में एक सजग निर्देशक के तौर पर उनकी अलग पहचान है।

और पढ़ें: Khoon Pasina Film: कैसे अमिताभ बच्चन ने छीन लिया विनोद खन्ना का लीड रोल?

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds