Trending

Mohsin Naqvi News: “मैंने माफी नहीं मांगी!” – मोहसिन नकवी की धमक, मीडिया पर साधा निशाना, बयान सुन खौल उठेगा खून

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 02 Oct 2025, 12:00 AM

Mohsin Naqvi News: एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने बुधवार को एक ऐसा बयान दे दिया जिसने क्रिकेट से ज्यादा राजनीति की चर्चा को हवा दे दी। भारतीय टीम को अब तक एशिया कप की विजेता ट्रॉफी नहीं मिली है, और इस मुद्दे पर उठे विवाद के बीच नकवी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम ट्रॉफी चाहती है तो वह ACC मुख्यालय आकर खुद उनसे ट्रॉफी ले सकती है।

और पढ़ें: Asia Cup 2025 Trophy: भारत बना चैंपियन लेकिन ट्रॉफी अब भी पाकिस्तान के पास, मोहसिन नकवी इस शर्त पर लौटाएंगे टीम इंडिया का हक

ट्रॉफी देने से किया इनकार या सिर्फ ‘रवैया’?

पूरा मामला रविवार को हुए फाइनल मैच के बाद से शुरू हुआ। भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर मंच से चले गए।

बाद में मीडिया में यह खबर आई कि नकवी ने ACC की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों से इस घटना पर माफी मांगी। हालांकि, नकवी ने इसे सिरे से नकारते हुए बुधवार को ‘X’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,

“मैंने कोई माफी नहीं मांगी और ना ही मांगूंगा। अगर भारतीय टीम को सच में ट्रॉफी चाहिए, तो ACC के दफ्तर आ जाएं, मैं वहीं उन्हें ट्रॉफी देने को तैयार हूं।”

BCCI का विरोध और अगला कदम- Mohsin Naqvi News

ACC की AGM में बीसीसीआई की ओर से आशीष शेलार और राजीव शुक्ला शामिल हुए थे। दोनों ने भारतीय टीम को ट्रॉफी न दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकवी ने बैठक में कहा था कि वह अब भी ट्रॉफी देने को तैयार हैं, लेकिन इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

अब बीसीसीआई इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने उठाने की तैयारी कर रहा है। ICC की अगली बैठक नवंबर में होने वाली है, जिसमें यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा सकता है।

भारत-पाक संबंध और ‘हाथ न मिलाने’ की रणनीति

यह विवाद सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, इसके पीछे चल रही भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि भी अहम है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर सीमा पार आतंकी ठिकानों को खत्म करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

इस घटनाक्रम का असर मैदान पर भी दिखा। भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। दोनों देशों के बीच खेले गए तीनों मैच भारत ने जीते, जिसमें फाइनल भी शामिल है। इसी ने पीसीबी की नाराजगी को और बढ़ा दिया है।

नकवी के बयान से क्रिकेट की गरिमा पर सवाल

मोहसिन नकवी, जो खुद पाकिस्तान के गृहमंत्री हैं, उनके बयानों को लेकर पहले भी राजनीतिक रंग चढ़ चुका है। अब जब उन्होंने भारतीय टीम को ट्रॉफी लेने के लिए “ACC दफ्तर आने” का आमंत्रण दिया, तो यह खेल भावना के खिलाफ माना जा रहा है।

भारत-पाक मैच पहले से ही दुनिया के सबसे तनावपूर्ण क्रिकेट मुकाबलों में गिना जाता है, लेकिन इस बार हालात और बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस से लेकर बीसीसीआई तक, सभी ने सवाल उठाए हैं कि क्या यह सिर्फ एक ट्रॉफी का मामला है या इसके पीछे कोई राजनीतिक इशारा भी छिपा है?

और पढ़ें: 1xBet Promotion Case: युवराज से सोनू सूद तक ED जब्त करेगी सेलिब्रिटीज की करोड़ों की संपत्त‍िया

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds