Trending

BCCI Title Sponsor: टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, अपोलो टायर्स ने मारी बाजी – हर मैच के लिए देगा 4.5 करोड़ रुपये

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Sep 2025, 12:00 AM | Updated: 16 Sep 2025, 12:00 AM

BCCI Title Sponsor: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब एक नया नाम चमकने वाला है। लंबे समय से चल रहे कयासों और सस्पेंस को खत्म करते हुए अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) अब आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ ही दिन पहले Dream11 के साथ स्पॉन्सरशिप डील को खत्म किया था, जिसके बाद से नए पार्टनर की तलाश शुरू हो गई थी।

और पढ़ें: Who is Mahieka Sharma: जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप के बाद हार्दिक की लाइफ में आईं माहिका शर्मा? जानिए कौन हैं ये हसीना

Dream11 की जगह अब अपोलो टायर्स- BCCI Title Sponsor

Dream11 के साथ BCCI का करार लगभग 358 करोड़ रुपये का था, जो तीन साल के लिए था। लेकिन बदलते नियमों और सरकारी निर्देशों के चलते यह डील बीच में ही रोक दी गई। इसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत नया टेंडर जारी किया और 16 सितंबर को हुई बोली प्रक्रिया में अपोलो टायर्स ने सबसे ज्यादा रकम की पेशकश कर बाजी मार ली।

हर मैच के बदले 4.5 करोड़ रुपये

अब सवाल ये उठता है कि अपोलो टायर्स इस करार में बीसीसीआई को कितनी रकम देगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपोलो टायर्स हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.5 करोड़ रुपये देगा। यह रकम Dream11 की तुलना में ज्यादा है, जो प्रति मैच 4 करोड़ रुपये दे रहा था। यानी नए स्पॉन्सर के साथ BCCI को अब हर मैच में 50 लाख रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा।

यह नया करार 2027 तक के लिए है और इस अवधि में टीम इंडिया करीब 130 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। इस लिहाज से अपोलो टायर्स का ये स्पॉन्सरशिप डील करीब 585 करोड़ रुपये की हो सकती है।

अब आने वाले मैचों में टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो नजर आएगा, जो कंपनी के ब्रांड को भी एक नया ग्लोबल प्लेटफॉर्म देगा।

किन कंपनियों को टेंडर से रखा गया बाहर?

BCCI ने इस बार स्पॉन्सरशिप चयन में काफी सतर्कता बरती। टेंडर के लिए जो शर्तें (EOI) तय की गईं, उसके तहत गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो, तंबाकू कंपनियों को बोली प्रक्रिया से बाहर रखा गया। इसके अलावा कुछ और सेक्टर्स की कंपनियों को भी भाग नहीं लेने दिया गया, जिनमें शामिल हैं:

  • खेल कपड़े बनाने वाली कंपनियां
  • बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां
  • कोल्ड ड्रिंक ब्रांड
  • घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे पंखे, मिक्सर-ग्राइंडर
  • ताले और इंश्योरेंस कंपनियां

इसका उद्देश्य था कि केवल उन ब्रांड्स को मौका मिले, जो खेल और समाज की छवि को बेहतर बना सकें।

पहले कौन-कौन बने टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर?

अपोलो टायर्स से पहले कई बड़ी कंपनियां टीम इंडिया की जर्सी पर अपना नाम दर्ज कर चुकी हैं। इनमें सहारा, स्टार इंडिया, ओप्पो, बायजू और ड्रीम11 प्रमुख हैं। इनमें सबसे लंबा साथ सहारा इंडिया ने निभाया था, जो 2001 से 2013 तक यानी पूरे 12 साल तक टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर रहा। इसके बाद Star India और फिर Oppo, Byju’s जैसे ब्रांड आए और अब Apollo Tyres ने यह जिम्मेदारी संभाली है।

क्या बदलेगा अपोलो टायर्स के लिए?

इस डील के बाद अपोलो टायर्स को जबरदस्त ब्रांड एक्सपोजर मिलने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम की लोकप्रियता और इंटरनेशनल मैचों में हाई-विजिबिलिटी के कारण यह डील कंपनी की ब्रांड वैल्यू और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के लिए काफी फायदेमंद होगी।

और पढ़ें: Asia Cup 2025: खून से सनी ज़मीन पर क्रिकेट का शो? भारत-पाकिस्तान मैच बना देश का अपमान 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds