इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजी के द्वारा तैयार किया गया पेगासस स्पाइवेयर इन दिनों काफी चर्चा में है। भारत में भी इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। देश के 40 पत्रकार, कुछ केंद्रीय मंत्री, जज, विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं के मोबाइल टैप होने का खुलासा हुआ है।
जिसे लेकर कथित तौर पर जासूसी के मामले में विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है। विपक्ष के कुछ नेताओं ने तो इस मामले के लिए सीधे-सीधे पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहरा दिया है। अब विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ बीजेपी के बड़े नेताओं ने जांच की मांग शुरु कर दी है।
इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगर हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए की वह इजरायली पीएम को पत्र लिखें और एनएसओ पेगासस प्रोजेक्ट का पता लगाएं। यह भी पता लगाया जाए कि इसके लिए किसने पैसे खर्च किए।
पीएम मोदी पर गद्दारी का आरोप!
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अलजजीरा की खबर को ट्विट करते हुए यह बात कही। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि क्या भारत एक प्राइवेट कंपनी की दया पर निर्भर है? स्वामी ने अलजजीरा की जिस खबर को ट्विट किया उसमें विपक्षी पार्टियों के आरोपों का जिक्र किया गया है। उसमें लिखा गया है कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी पर गद्दारी का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्होंने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है।
सुप्रीम कोर्ट को करनी चाहिए जांच
बताते चले कि सरकार पहले ही कह चुकी है कि पेगासस जासूसी मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहा है। बीते दिन कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट को इसकी जांच करनी चाहिए और कार्यवाही कैमरे पर होनी चाहिए। संसद में सरकार को एक श्वेत जारी करना चाहिए और मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि सरकार या किसी दूसरी एजेंसी ने यहां पेगासस का इस्तेमाल किया है या नहीं।
Pegasus Project: Is India ‘at mercy of a shady, private company’? https://t.co/M0kcUCdI4o via @AJEnglish
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 20, 2021
डिजिटल इंडिया की जगह सर्विलांस इंडिया बना रहे पीएम मोदी
वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस मसले पर प्रेस कांफ्रेंस कर गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं लेकिन वे इसे सर्विलांस इंडिया बना रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पीएम मोदी के खिलाफ जो भी आवाज उठाने की हिम्मत करता है, उसके खिलाफ पेगासस का इस्तेमाल किया जाता है। राहुल गांधी कहते हैं कि हम बीजेपी से नहीं डरते हैं, इसलिए उनके खिलाफ भी जासूसी हो रही है।‘













