Trending

Hero MotoCorp GST demand notice: हीरो मोटोकॉर्प को 456 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस, कंपनी ने कहा- अपील करेंगे

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Feb 2025, 12:00 AM | Updated: 05 Feb 2025, 12:00 AM

Hero MotoCorp GST demand notice: देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प को 456 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी और बताया कि यह नोटिस राजस्थान के जीएसटी अधिकारियों द्वारा जारी किया गया है।

और पढ़ें: Hyundai Exter, Aura, i20 discounts: हुंडई कारों पर शानदार छूट! इस फरवरी में 68,000 रुपये तक की बचत का मौका!

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उन्हें यह आदेश अलवर स्थित सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) ऑफिस के एडिशनल कमिश्नर से प्राप्त हुआ है।

क्यों मिला हीरो मोटोकॉर्प को यह जीएसटी नोटिस? (Hero MotoCorp GST demand notice)

हीरो मोटोकॉर्प पर यह जुर्माना जुलाई 2017 से मार्च 2024 के बीच सप्लाई किए गए पार्ट्स और एक्सेसरीज पर लगाया गया है। कंपनी पर आरोप है कि इन उत्पादों पर गलत टैक्स रेट लगाया गया, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ।

Hero MotoCorp GST demand notice
source: google

जीएसटी एक्ट, 2017 की धारा 74 के तहत 456.06 करोड़ रुपये का टैक्स लगाने के साथ-साथ इस राशि पर ब्याज और जुर्माना भी लगाया गया है।

क्या कंपनी पर पड़ेगा कोई बड़ा असर?

हीरो मोटोकॉर्प ने इस नोटिस को चुनौती देने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने कहा है कि यह टैक्स डिमांड कानूनी रूप से टिकने योग्य नहीं है और वह इसके खिलाफ अपील दायर करेगी।

हीरो मोटोकॉर्प का मानना है कि इस आदेश से उसकी वित्तीय स्थिति, ऑपरेशन्स और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।

हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर असर

इस नोटिस की खबर आने के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 48.85 रुपये (1.14%) की गिरावट के साथ 4237.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Hero MotoCorp GST demand notice
source: google

सोमवार को कंपनी के शेयर 4286.10 रुपये पर बंद हुए थे, लेकिन मंगलवार को 4337.90 रुपये के मजबूत स्तर पर खुले। हालांकि, कारोबार के दौरान यह 4345.95 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा, लेकिन बाद में 4223.25 रुपये के इंट्राडे लो तक गिर गया।

हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 6245.00 रुपये और न्यूनतम स्तर 3999.00 रुपये रहा है।

आगे क्या होगा?

हीरो मोटोकॉर्प ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने और अपील दायर करने की योजना बनाई है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह नोटिस उसकी वित्तीय स्थिरता को प्रभावित नहीं करेगा।

अब यह देखना होगा कि कंपनी की अपील के बाद जीएसटी विभाग इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या हीरो मोटोकॉर्प को इस टैक्स डिमांड से राहत मिलती है।

और पढ़ें: Ducati Launched Store In Bengaluru: बेंगलुरु में डुकाटी का सबसे बड़ा स्टोर लॉन्च, भारतीय बाजार में विस्तार की नई रणनीति

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds