ये हैं वर्ल्ड के सबसे अमीर सिख, एक का टर्नओवर 28 अरब रुपये के पार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 27 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 27 Jul 2023, 12:00 AM

Top 5 richest Sikh in the world – भारत में सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में अड़ानी, अम्बानी समेत कई नाम शामिल हैं. जहाँ देश-विदेशों में भारत के इन अमीर लोगों का डंका बजता है और लोग सिर्फ इन्ही लोगों को जानते हैं तो वहीं अमीर शख्स इस लिस्ट में कई सिख लोग भी शामिल हैं. जिन्हें विश्व के अमीर सिख कहा जाता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको विश्व के 5 सबसे अमीर सिख लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- साका सरहिंद: मुगलों के सबसे क्रूरतम छवि को प्रदर्शित करती है यह घटना. 

रयूबेन सिंह

इस लिस्ट में पहला नाम रयूबेन सिंह (Reuben Singh) का है. रयूबेन सिंह को ब्रिटिश संपर्क केंद्र कंपनी AlldayPA और एक बुटीक प्राइवेट इक्विटी फर्म Isher Capital के सीईओ हैं और उन्हें ब्रिटेन का Bill Gates कहा जाता है. इस अमीर सिख के पास हर रंग की पगड़ी से मेल खाती Rolls Royces कार है. इसी के साथ Ghost Series II से लेकर Phantom VII Drophead जैसी कार भी उनके पास है. वहीं रयूबेन सिंह के पास कुल संपत्ति 2.6 बिलियन डॉलर है.

संत सिंह चटवाल

इस लिस्ट में अगला नाम संत सिंह चटवाल का है.​ संत सिंह चटवाल एक भारतीय अमेरिकी व्यवसायी और ड्रीम होटल समूह के संस्थापक हैं और उन्होंने द चटवाल , ड्रीम होटल्स, टाइम होटल्स और अनस्क्रिप्टेड होटल्स सहित कई होटल ब्रांडों की स्थापना की है जो अमेरिका समेत इंटरनेशनल लेवल पर चलते हैं और इस समय उनकी कुल संपत्ति $20 मिलियन डॉलर है.

अजयपाल सिंह बंगा

इस लिस्ट में अगला नाम अजयपाल सिंह बंगा का है. जो के एक भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस एक्जीक्यूटिव हैं साथ ही विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष भी हैं. वहीं बंगा भारत में निवेश करने वाली 300 से अधिक सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूएसइंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) के पूर्व अध्यक्ष और इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं और इस वजह से उनका नाम सिख के अमीर लोगों में शामिल है. वहीं इस समय उनके पास कुल सम्पति 210 मिलियन डॉलर है.

अनलजीत सिंह – Top 5 richest Sikh in the world

वहीं अमीर सिख की लिस्ट में अगला नाम अनलजीत सिंह का है. अनलजीत सिंह भारत के एक व्यवसायी हैं और वो मैक्स हेल्थकेयर तथा मैक्स बुपा हेल्थ इंश्योरैंस कम्पनी के अध्यक्ष हैं. वे मैक्स लाइफ इंश्योरैंस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. वहीं अनलजीत सिंह फार्मा कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज के संस्थापक भाई मोहन सिंह के सबसे छोटे बेटे भी है और इस समय उनके पास 110 करोड़ डॉलर है.

कुलदीप सिंह ढींगरा

इस लिस्ट आखिरी नाम कुलदीप सिंह ढींगरा का है जो एक भारतीय उद्यमी, प्रमोटर और बर्जर पेंट्स के अध्यक्ष हैं. वहीं इस सिख अमीर शख्स का नाम 100 सबसे अमीर भारतीय और फोर्ब्स के वैश्विक अरबपतियों कि लिट्स में शामिल है. वहीं कुलदीप सिंह ढींगरा के पास 350 करोड़ डॉलर है.

Also Read- दलित समाज के 5 ऐसे DGP, जिनके नाम का बजता है डंका.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds