Trending

मेवात हिंसा से सहमा हरियाणा, 26 FIR, 116 गिरफ्तार और 6 लोगों की हुई मौत

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Aug 2023, 12:00 AM | Updated: 02 Aug 2023, 12:00 AM

सोमवार को भारत के राज्य हरियाणा के इस समय हिंसा की आग में जल रहा है और आलम ये हैं कि अभी तक इस हिंसा में मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी गयी. दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हिंसा की आग को बढ़ता हुआ देख राज्य में धारा 144 लागू कर दी गयी है साथ इन्टरनेट सेवा भी बंद कर हैं. वहीं अब इस हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

 Also Read- Shootout in Train की पूरी कहानी: जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग पर देश के नामी गिरामी पत्रकारों ने क्या कहा?. 

बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा 

जानकारी के अनुसार, इस हिंसा की पीछे की वजह बृजमंडल यात्रा है कहा जा रहा है कि हर साल की तरह नूंह में हिंदू संगठनों ने बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था और प्रशासन से इस यात्रा की इजाजत मिल गयी लेकिन इस यात्रा के दौरान सोमवार को इस यात्रा पर पथराव हुआ और ये पथराव कि घटना हिंसा में बदल गयी जिसके बाद नूंह हिंसा का अखाडा बन गया. जहाँ नूंह में हिंसा के दौरन सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई थानों पर भी हमला किया गया. फायरिंग हुई. तो वहीं एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया. इसी के साथ पुलिस पर भी हमला हुआ. वहीं नूंह शुरू हुई ये हिंसा की आग सोहना भी पहुंच गयी. यहाँ पर भी पथराव और फायरिंग की घटना हुई साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.

गुरुग्राम और पलवल में भी हुई हिंसा 

नूंह के अलावा गुरुग्राम और पलवल में भी हिंसा की सूचना मिली. वहीं गुरुग्राम में इस हिंसा के दौरन अंजुमन मस्जिद पर पथराव किया और गोलियां चलाईं और इस हादसे में इस हमले में नायब इमाम मोहम्मद साद की मौत ही गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है साथ ही 26 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.   वहीं इस हिंस एके दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फैसला लेते हुए हरियाणा पुलिस की 30 और अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों की तैनाती की गई है और ये तैनाती नूंह में, पलवल और फरीदाबाद की गयी है साथ ही  सीएम खट्टर ने शांति और भाईचारा बनाने की अपील की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हमले को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया, जबकि VHP ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से हिंसा की जांच की मांग की.

यूपी, दिल्ली समेत अलवर में जारी किया गया अलर्ट 

वहीं इस हिंसा के बाद यूपी के 11 जिलों में अलर्ट जरी कर दिया गया है साथ हो वहीं राजस्थान के अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है. अलवर जिले में रामगढ़ ,गोविंदगढ़, टपूकड़ा, तिजारा, अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, किशनगढ़ बास कोटकासिम में 10 अगस्त तक धारा 144 लागू इंटरनेट सेवा को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

 Also Read- भारत के लिए मैच खेल रहा था ये फ़ुटबॉलर, मणिपुर में उग्रवादियों ने जला दिया घर.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds