भारत के लिए मैच खेल रहा था ये फ़ुटबॉलर, मणिपुर में उग्रवादियों ने जला दिया घर

Chinglensana Singh house burnt in Manipur
source- Google

मणिपुर में भड़की हिंसा के दौरान यहाँ पर कई जगहों पर आग जलने की घटना हुई है और इस दौरान कई लोगों के घर भी जल गए. इसी बीच खबर है कि इस मणिपुर हिंसा में नेशनल फुटबॉलर का घर भी जल गया और उनका घर उस समय जला जब वो भारत के लिए टबॉल मैच खेल रहा था और उग्रवादियों ने उनका घर जला दिया.

Also Read- 15 साल पहले टूरिस्ट बनकर भारत आई पाकिस्तानी महिला पहुंची जेल, इस वजह से नहीं गयी वापस.

उग्रवादियों ने जला दिया फुटबॉलर का घर और ग्राउंड 

जानकारी के अनुसार, मणिपुर हिंसा में जिस नेशनल फुटबॉलर का घर जला है उसका नाम चिंगलेनसाना सिंह है और वो AFC कप के प्लेऑफ में हैदराबाद एफसी टीम से खेल रहे थे. वहीं चिंगलेनसाना जब भारत की तरफ से मैच खेलने के लिए गए थे तब इस दौरान वो कई दोनों से घर पर बात करने की कोशिश कर रहे थे. वहीं 3 मई को चिंगलेनसाना को जानकारी मिली मणिपुर में भड़की हिंसा में उन्होंने लगभग अपना सब कुछ खो दिया.

मैतई समुदाय से हैं चिंगलेनसाना 

चिंगलेनसाना मैतई समुदाय से है और मणिपुर में चुराचांदपुर जिले के खुमुजामा लीकाई एरिया के रहने वाले है और मणिपुर में कई समय से भड़की हिंसा के दौरान उग्रवादियों ने उनका घर जला दिया.रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर हिंसा के दौरान सिंह ने बताया कि, मैंने जब चुराचांदपुर में अपने घर जलने की बात का पता चला तो उनका दिल देहल गया साथ ही उन्हें इस बात कि जाणारी मिली इस हिंसा के दौरान उनका दंगाइयों ने मेरे द्वारा बनाए फुटबॉल ग्राउंड को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं सिंह ने ये भी कहा कि मेरा सपना था की अपने एरिया के युवाओ को फुटबॉलर बनने के लिए एक मंच दूंगा, लेकिन दंगाइयों ने मुझसे मेरा सपना छीन लिया. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मेरा परिवार हिंसा से बच गया और सभी को राहत केंद्र ट्रांसफर कर दिया गया साथ ही चिंगलेनसाना में अपनी मां से संपर्क कर लिया है.

सिंह ने बताया ये हैं नई शुरुआत करने का समय 

इसी के साथ सिंह ने ये भी कहा कि, मेरा सपना था कि अपने इलाके के प्लेयर्स को प्रोफेशनल प्लेयर्स बनने में मदद करूं. ताकि वह प्लेयर्स आने वाले समय में नेशनल टीम के लिए खेले और देश का नाम रोशन करें. हालांकि, हिंसा ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया. अब मेरे लिए नई शुरुआत करने का समय है.

Also Read- Rice Export Ban: भारत के चावल के भरोसे हैं ये 5 देश, अब मचा है हड़कंप. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here