गीता के ये 10 श्लोक आपके जीवन जीने का नजरिया बदल देंगे, जरुर पढ़ें

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 24 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 24 Jun 2023, 12:00 AM

10 Geeta Mantras in Hindi – महाभारत का युद्ध पांडवों और कौरवों के बीच हुआ था. द्वारप युग के एक कालखंड में हुआ यह युद्ध 18 दिनों तक चला था. अधर्म पर धर्म की विजय हुई थी. पांडवों की ओर से श्रीकृष्ण थे, जबकि उनकी विशाल सेना कौरवों की ओर से थी. लेकिन फिर भी श्रीकृष्ण की माया और चाल के आगे सारे परास्त हो गए. वासुदेव रणक्षेत्र में अर्जुन के सारथी बने थे. जब युद्ध क्षेत्र में अपनों को सामने देख, उन पर हमला करने को लेकर अर्जुन के हाथ पांव कांपने लगे थे, तब श्रीकृष्ण ने अर्जुन को धर्म, अधर्म और नीति निर्धारण का पाठ पढ़ाया था.

उन्होंने अपना विकराल रूप दिखाया था और अर्जुन को उपदेश दिया था. जिसके बाद अर्जुन युद्ध के लिए तैयार हुए थे.कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिया गया उपदेश ही गीता के उपदेश के रुप में जाना गया. गीता में आत्मा, परमात्मा, भक्ति, कर्म, जीवन आदि का वृहद रूप से वर्णन किया गया है. आइए आज हम आपको गीता के 10 ऐसे श्लोक से परिचित कराते हैं, जो आपके सोचने का नजरिया ही बदल देगा.

और पढ़ें: भगवान सूर्य के 7 अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र 

गीता के 10 श्लोक

  • यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत:
    अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्
Geeta Mantras in Hindi
Source- Nedrick News

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जब जब धर्म की ग्लानि या लोप होता है और अधर्म में वृद्धि होती है, तब तब मैं धर्म के अभ्युत्थान के लिए स्वयं की रचना करता हूं यानी अवतार लेता हूं.

  • परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्
    धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे-युगे
10 Geeta Mantras in Hindi
Source- Nedrick News

वासुदेव कहते हैं कि सज्जन पुरुषों के कल्याण के लिए,दुष्कर्मियों के विनाश के लिए और धर्म की स्थापना के लिए मैं युगों-युगों में जन्म लेता आया हूं.

  • यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जन:
    स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते
10 Geeta Mantras in Hindi
Source- Nedrick News

10 Geeta Mantras in Hindi – श्रीकृष्ण कहते हैं कि श्रेष्ठ पुरुष जैसा आचरण करते हैं, दूसरे मनुष्य भी वैसा ही आचरण करते हैं. श्रेष्ठ पुरुष जो उदाहरण प्रस्तुत करता है, समस्त मानव समाज उसी का अनुसरण करता है.

  • नैनं छिद्रन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:
    न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत:

भगवान कहते हैं कि आत्मा अजर अमर है. आत्मा के न शस्त्र काट सकते हैं, न आग उसे जला सकती है, न पानी उसे भिगा सकती है और न ही हवा उसे सुखा सकती है.

10 Geeta Mantras in Hindi
Source- Nedrick News
  • हतो वा प्राप्यसि स्वर्गम्, जित्वा वा भोक्ष्यसे महिम्
    तस्मात् उत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चय:
10 Geeta Mantras in Hindi
Source- Nedrick News

इस श्लोक के माध्यम से वासुदेव कहते हैं कि वर्तमान कर्म से श्रेयस्कर कुछ नहीं है. वह अर्जुन से कहते हैं कि यदि तुम युद्ध में वीरगति को प्राप्त होते हो तो तुम्हें स्वर्ग मिलेगा और यदि विजयी होते हो तो धरती का सुख भोगोगे. इसलिए हे कौन्तेय उठे और निश्चय करके युद्ध करो.

  • श्रद्धावान्ल्लभते ज्ञानं तत्पर: संयतेन्द्रिय:
    ज्ञानं लब्ध्वा परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति

श्रीकृष्ण कहते हैं कि श्रद्धा रखने वाले मनुष्य, अपनी इन्द्रियों पर संयम रखने वाले मनुष्य, साधनपारायण हो अपनी तत्परता से ज्ञान प्राप्त करते हैं. ऐसे मनुष्य ज्ञान प्राप्ति के शीघ्र बाद परम शान्ति को प्राप्त होते हैं.

  • कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन
    मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि
Geeta ke Shlok in Hindi
Source- Nedrick News

भगवान कहते हैं कि कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है लेकिन कर्म के फलों पर नहीं.इसलिए कर्म को फल के लिए मत करो.

  • क्रोधाद्भवति संमोह: संमोहात्स्मृतिविभ्रम:
    स्मृतिभ्रंशाद्बुद्धिनाशो बुद्धिनाशात्प्रणश्यति
Geeta ke Shlok in Hindi
Source- Google

श्रीकृष्ण कहते हैं कि क्रोध से मति मारी जाती है यानी मूढ़ हो जाती है, जिसके कारण स्मृति भ्रमित होती है. स्मृति के भ्रमित होने से मनुष्य की बुद्धि नष्ट होती है और बुद्धि के नाश होने पर मनष्य खुद का ही नाश कर बैठता है.

  • सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज अ
    हं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच:
Geeta ke Shlok
Source- Nedrick News

अर्जुन को उपदेश देते हुए श्रीकृष्ण कहते हैं कि हे अर्जुन, सभी धर्मों को त्याग कर यानी हर आश्रय को त्याग कर केवल मेरी शरण में आओ, मैं तुम्हें सभी पापों से मुक्ति दिला दूंगा, इसलिए शोक मत करो.

  • देहिनोऽस्मिन्यथा देहे कौमारं यौवनं जरा
    तथा देहान्तरप्राप्तिधीरस्तत्र न मुह्यत
Geeta ke Shlok
Source- Nedrick News

अर्थात् – एक आत्मा जिस तरह से शरीर में बाल्यावस्था से युवावस्था और युवावस्था से वृद्धावस्था तक रहती है, उसी तरह मृत्यु के बाद जीवात्मा दूसरे शरीर में प्रवेश कर जाती है. इस बात को समझने और मानने वाला धैर्यशील इंसान कभी विचलित नहीं होता.

गीता में कितने श्लोक हैं – 10 Geeta Mantras

आपको बता दें कि महाभारत का युद्ध आज से करीब 4500 वर्ष पूर्व लड़ा गया था. भगवत गीता हमारे जीवन का मार्गदर्शन है. यह ग्रंथ हमें जीवन जीने का सही तरीका बताता है. इसमें मनुष्य के जीवन की हर छोटी से बड़ी समस्याओं का समाधान है. श्रीमद भगवद गीता में कुल 18 अध्याय है और उन 18 अध्यायों में 700 श्लोक हैं. इन 700 श्लोकों में से भगवान श्रीकृष्ण ने 574 श्लोक, अर्जुन ने 85 श्लोक, संजय ने 40 श्लोक और धृतराष्ट्र ने 1 श्लोक कहे हैं. ध्यान देने वाली बात है कि जब धृतराष्ट्र ने महाभारत के युद्ध को देखने की इच्छा व्यक्त की थी, तब महर्षि वेद व्यास ने उन्हें दिव्य दृष्टि दी थी, जिसके जरिए वह धृतराष्ट्र के पास बैठकर उन्हें महाभारत की लड़ाई की हर एक लाइव बात बताते थे.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds