7 Most effective Surya Mantras in Hindi – हिंदू धर्म में देवी देवताओं का काफी महत्व है. सनातन में हर छोटे कण से लेकर हर छोटी चीज में भगवान देखे जाते हैं. हिंदू हर चीज को पूजते हैं, हर चीज में भगवान को तलाशते हैं. पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए ही उनका कनेक्शन भगवान से बताया गया है. घर में चूहा दिखता है तो हम गणेश जी को याद करते हैं. कहीं सांप निकला तो शिवजी को याद करते हैं. बाघ दिखा तो दुर्गा मां…यह प्रक्रिया चलती ही रहती है. हिंदू धर्म में 33 कोटि देवी देवता हैं लेकिन कोटि को लेकर हमेशा से ही भ्रम फैलाया गया है. कोटि का मतलब यहां करोड़ से नहीं है. इससे संबंधित हमने एक लेख भी लिखा है आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
सनातन में सूर्य की उपासना भी की जाती है. सूर्यदेव एक ऐसे देवता हैं जो नियमित रूप से भक्तों को दर्शन देते हैं. मान्यता है कि सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े अनुष्ठान या खास पूजा की जरूरत नहीं पड़ती. आइए आज हम आपके सूर्यदेव के 7 सबसे प्रभावशाली मंत्रों के बारे में बताते हैं, जिनके निरंतर जाप से आपके जीवन में समृद्धि आएगी.
और पढ़ें: शंकर भगवान के 7 अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र
सूर्यदेव के 7 प्रभावशाली मंत्र – 7 Surya Mantras in Hindi
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
- ॐ सूर्याय नम:
- ॐ घृणि सूर्याय नम:
सूर्यदेव किसके पुत्र हैं?
Most effective Surya Mantras – पुराणों के अनुसार सूर्य देवता के पिता का नाम महर्षि कश्यप व माता का नाम अदिति है. ध्यान देने वाली बात है कि अदित के पुत्रों को ही आदित्य कहा गया. हिंदू धर्म में जो 33 कोटि यानी जो 33 देवता हैं, उनमें अदिति के 12 पुत्र शामिल हैं. अदिति के 12 पुत्रों के नाम यहां हैं-
- विवस्वान
- अर्यमा
- पूषा
- त्वष्टा
- सविता
- भग
- धाता
- विधाता
- वरुण
- मित्र
- इंद्र
- त्रिविक्रम
ऋषि कश्यप और अदिति के इन पुत्रों में से विवस्वान् को सूर्य कहा गया. त्रिविक्रम यानी भगवान वामन और जल के देवता वरुण भी इन्हीं के पुत्र हैं.