दिल्ली में एक सिख परिवार न्याय की मांग कर रहा है. दरअसल, यहाँ पर एक सिख परिवार के एक अहम सदस्य की मौत हो गयी है और जिस सिख सदस्य की मौत हुई है उसकी मौत का कारण उनके पडोसी हैं समेत पुलिस है. जिसके बाद अब ये परिवार अपने घर के सदस्य की हुई मौत को लेकर न्याय की मांग कर रहा है.
Also Read- साक्षी मर्डर केस में अभी तक क्या क्या हुआ? लव ट्रैंगल या लव जिहाद का है एंगल.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, ये मामला 14 मई दिल्ली के रमेश नगर का है. जहाँ पर एक अवतार सिंह जी नाम का एक सिख शख्स अपने परिवार के साथ रहता था. वहीं ये परिवार 14 मई को दमदमा साहिब गुरूद्वारे से वापस घर आया तब उनके पड़ोसी उनसे लड़ाई करने के लिए आ गये और इस दौरान पुलिस भी आई थी. वहीं इस लड़ाई के दौरान सिख परिवार ने महिला ने कहा कि आप आराम से बात करें झगडा न करें मेरे पति अवतार सिंह जी को BP का प्रॉब्लम हैं.
तबियत खराब होने को पुलिस ने बताया नाटक
वहीं जब अवतार सिंह जी तबियत खराब होने लगी तब उसके बाद पडोसी ने फिर भी चिल्लाने लगे और झगडा करने लगे. इसी बीच अचानक से अवतार जी को सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद उनेक परिवार ने सदस्य ने एम्बुलेंस बुलाने की बात कही लेकिन उनके पडोसी कहने लगे कि ये लोग नाटक रहे हैं. जिसके बाद अवतार सिंह का बीटा उन्हें गाड़ी से हॉस्पिटल ले जाने लगा लेकिन इस दौरान पुलिस ने गद्दी रोक दी और खबर आई की उनकी मौत हो गयी.
झगडे के कारण हुई सिख सदस्य की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस परिवार की महिला सदस्य ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है कि ये मामला गाड़ी की पार्किंग का है जिसको लेकर हमारे पड़ोसी हमसे लड़ने लगे इन लोगों ने पुलिस भी बुलायी और हमारे घर के आगे जोर से चिल्ला-चिल्लाकर झगड़ा करने लगे और इस वजह से मेरे पति की तबियत खराब हो गयी और उनकी मौत हो गयी और अब इस मामले में न्याय चाहते हैं.





























