Trending

Zomato और Swiggy डिलीवरी बॉय की मंथली सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश? हजारों में है तनख्वाह

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 23 Jul 2024, 12:00 AM | Updated: 23 Jul 2024, 12:00 AM

अगर आपको आधी रात को भूख लगे तो आपके दिमाग में Zomato और Swiggy पर ऑर्डर करने का ख्याल आता है। चाहे रात के 2 बजे ही क्यों न हों। सर्दी हो, गर्मी हो या फिर बारिश, ये डिलीवरी बॉय हर मौसम में आपके घर तक खाना पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन फूड डिलीवरी बॉय को कितनी सैलरी मिलती होगी? अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस बारे में सारी जानकारी देंगे।

और पढ़ें: Union Budget 2024: वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान, जानिए मिडिल क्लास के लिए क्या होने वाला है खास

कितनी होती है फूड डिलीवरी बॉय की सैलरी

कुछ दिनों पहले फुल डिस्क्लोजर नाम के यूट्यूब चैनल पर इस बात का खुलासा हुआ था कि फूड डिलीवरी बॉय कितने पैसे कमाते हैं। दरअसल, इस चैनल पर दिखाया गया था कि एक डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है और वो एक दिन में कितना कमाता है। इस सवाल को लेकर कुछ डिलीवरी बॉय से बातचीत की गई। जब बातचीत में सैलरी या कमाई की बात आई तो आस-पास खड़े दूसरे लोग भी हैरान रह गए। जब ​​उनसे पूछा गया कि वो कितना कमाते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं दिन के 1500-2000 आसानी से कमा पाता हूं। फिर हफ्ते में 10 से 12 हजार पक्के हो जाएंगे। महीने में 40 से 50 हजार।”

 Zomato and Swiggy delivery boys Monthly salary
Source: Google

इतना ही नहीं, उन्होंने फोन पर कमाई का सबूत भी दिया। एक अन्य डिलीवरी बॉय ने बताया कि इसके अलावा वे टिप से करीब 5 हजार और बारिश के दौरान डिलीवरी करके थोड़ा और कमा लेते हैं। खास बात यह है कि कई प्लेटफॉर्म पर पहले ही ऐप पर पेमेंट हो जाती है। हालांकि, अगर डिलीवरी ज्यादा दूरी पर की जाती है तो प्लेटफॉर्म कई बार ज्यादा फीस भी वसूल लेते हैं।

जॉब के लिए क्वालिफिकेशन और डॉक्यूमेंट्स

अगर आप फूड डिलीवरी ऐप पर डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बाइक, स्कूटर, स्कूटी या कोई भी दोपहिया वाहन होना चाहिए। वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन कार्ड, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना बहुत जरूरी है। एक स्मार्टफोन जिसे आप अच्छे से चलाना जानते हों। बैंक अकाउंट खुला होना चाहिए, इसके अलावा आप कम से कम 10वीं तक पढ़े-लिखे होने चाहिए।

 Zomato and Swiggy delivery boys Monthly salary
source: google

स्विगी-जोमैटो में ऑनलाइन जॉब अप्लाई करने का तरीका

सबसे पहले आपको Zomato या Swiggy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐसा करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा।

Zomato पर डिलीवरी बॉय की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए इस लिंक को कॉपी पेस्ट करें, इसके बाद आप आसानी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे- https://www.zomato.com/deliver-food/

Swiggy पर नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी ब्राउज़र पर इस लिंक को कॉपी पेस्ट करें, इसके बाद आप सीधे आवेदन कर सकेंगे- https://ride.swiggy.com/

और पढ़ें: टैक्सपेयर्स को मिली राहत…नए टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा, New TAX Slab मे भी हुआ बदलाव

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds