Trending

पिता के ये शब्द बने जहीर के लिए प्रेरणा, ऐसे क्रिकेट वर्ल्ड को मिला तेज गेंदबाज

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 07 Oct 2019, 12:00 AM | Updated: 07 Oct 2019, 12:00 AM

Zaheer Khan Biography in Hindi – भारत के सबसे सफल गेंदबाज जहीर खान अपना 41वां जन्मदिन मना रहे है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने संटीक लाइन- लेंथ के साथ विरोधी टीमों के पसीने छुड़ा दिये है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने छोटे से कस्बे से निकलकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने विश्व कप दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया है। जहीर खान ने 14 साल तक अतंरराष्ट्रीय किक्रेट खेला है। खान ने अपने इस नाबाद पारी में 311, वनडे में 282 और टी-20 शामिल है। इस गेंदबाज ने 610 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया है।

पिता ने कहा इंजीनयर ओर मिलेंगे, क्रिकेटर नहीं

पूर्व क्रिकेटर सुधीर नाईक ने जहीर से क्रिकेट में आने को कहा था। जिसके बाद जहीर के पिता ने कहा था कि देश को इंजीनियर ओर मिल जाएंगे, क्रिकेट खेलो, देश का नाम रोशन करो। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1978 में महाराष्ट्र के श्रीरामपूर कस्बे के मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता फोटोग्राफर और मां टीचर थी। हालांकि जहीर मेकैनिकल इंजीनियरिंग ड्रिगी कोर्स में दाखिला लिया था।

17 साल की उम्र में पहुंचे मुबंई – Zaheer Khan Biography in Hindi

जहीर खान महज 17 साल की उम्र में मुबंई गए थे। जहीर ने क्रिकेटर जिमखाना के खिलाफ फाइनल में 7 विकेट लेने पर उन्हें एका एक सुर्खियों में ला दिया था। जहीर ने मुबंई वेस्ट जोन की अंडर19 टीम में शामिल हुए थे। इसके बाद जहीर ने एमआरएफ पेस अकादमी से होते हुए तेजी से आगे बढ़े और भारतीय टीम में सफलता की सीढ़िया चढ़ने लगे थे। बता दें कि देश के चौथे सबसे सफल गेंदबाज है। इस लिस्ट में अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह है। भारतीय पूर्व खिलाड़ी और पूर्व  कप्तान कपिल देव के बाद ऑलरांउडर जहीर खान है। उन्होंने अपने दमदार पारी में 237 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया था।

 कौन है उनकी लाइफ पार्टनर

जहीर खान (Life Partner of Zaheer Khan) की शानदार क्रिकेट पारी के साथ- साथ लव- लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग है। 2017 में उन्होंने बॉलीवुड की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी कर ली थी। सागरिका और जहीर कई सालों तक रिलेशनशिप में थे। कई बार सागरिका जहिर को आईपीएल मैच के दौरान चीर्यस करती नजर आई थी। दोनो एक साथ युवराज सिंह और हेजल की शादी पर नजर आए थे। सागरिका घाटगे को चक दे इंडिया की प्रीती संबरवाल के किरदार को पसंद किया था। इससे पहले जहीर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ रिलेशनशिप में थे।

विश्व कप में दमदार प्रदर्शन – Zaheer khan in World Cup

2007 में वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। 2003 में गांगुली की अगुवाई में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं जहीर खान ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। वहीं 2011 में भारतीय टीम को विश्व कप दिलाया था। इसके अलावा जहीर ने कल 44 विकेट लिए थे। विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाचंवे खिलाड़ी बन गए थे। वहीं भारतीयों में सबसे आगे है।

और पढ़ें: 16 सालों में 7 टीमों ने जीता टाइटल, चेन्नई की जीत का बड़ा कारण

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds