Trending

दुनिया की 5 सबसे महंगी फिल्में, जिसे बनाने में लगा दिए अरबों रुपये

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 08 Nov 2024, 12:00 AM

World’s 5 most expensive films – अगर आप भी फिल्मो में रूचि रखते है. आपको भी फिल्मे देखना पसंद है. आप भी फिल्मो की खबर में रूचि रखते हैं, तो चलिए आपको इस लेख में दुनिया की 5 सबसे महंगी फिल्मो के बारें में बताते हैं. इन फिल्मो ने रिलीज़ के साथ बॉक्सऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. इन फिल्मो का कलेक्शन भी काफी शानदार रहा था.मगर इस लिस्ट में बॉलीवुड की फिल्म दूर दूर तक नहीं है.

2024 तक, दुनिया की सबसे महंगी फिल्में

अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water) – इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर हैं.  इस फिल्म को फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज़ हई थी. फिल्म ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म को दर्शको से काफी प्यार मिला था. यह फिल्म तकनीकी दृष्टिकोण से बेहद उन्नत है, जिसमें अत्याधुनिक VFX और 3D तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, फिल्म की शूटिंग समुद्र के नीचे और जटिल सेटों में हुई, जिससे प्रोडक्शन में लागत बहुत बढ़ गई थी. वही इस फिल्म के टोटल बजट की बात करें तो लगभग $460 मिलियन यानी यानी 37.71 अरब रुपये का खर्चा हुआ था.

स्टार वार्स द राइज ऑफ स्काईवॉकर (Stars Wars: The Rise of Skywalker) – दुनिया की दूसरी सबसे महंगी फिल्म भी स्टार वॉर्स की है. जो कि साल 2019 में आई थी. लुकास फिल्म्स की ‘स्टार वार्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर’ को बनाने के लिए मेकर्स ने 416 मिलियन डॉलर (35.09 अरब रुपये) खर्च किए थे.

एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) – इस लिस्ट में तीसरी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम हैं. इस फिल्म को फिल्म डायरेक्टर एंथनी और जो रूसो ने बनाया था. इस फिल्म को फैन्स ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म साल 2019 में आई थी. यह MCU (Marvel Cinematic Universe) की सबसे बड़ी फिल्म थी और इसकी लागत अत्यधिक थी, खासकर इसकी विस्तृत कास्ट और VFX पर खर्च हुए पैसों के कारण. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में कुल 30 अरब रुपये का खर्चा हुआ था.

आगे पढ़े : Guru Har Krishan Ji: क्या सिखों के आठवें गुरु की मृत्यु चेचक से हुई थी? जानें गुरु हर कृष्ण के बारे में अनकही बातें.

फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast and furious) – दुनिया की चौथी सबसे महंगी फिल्म है एक्शन ड्रामा Fast X. साल 2023 में रिलीज हुई अमेरिकी एक्शन फिल्म को लुइस लेटरियर ने डायरेक्टर किया था ये फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइजी की दसवीं किश्त है जिसमें विन डीजल दिखे थे. इस फिल्म को बनाने में 379 मिलियन डॉलर यानी 31.97 अरब रुपये खर्च किए गए थे.

पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: ए डेड मैन चेज़ नो टेल्स (Pirates of the Caribbean: Dead Men Tell No Tales) – इसके अलवा फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: ए डेड मैन चेज़ नो टेल्स यह पाइरेट्स फ्रेंचाइज़ की पांचवी फिल्म थी, जिसमें भारी VFX और समुद्री यात्रा के दृश्य शामिल थे, जिसकी वजह इस फिल्म को बनाने में 379 मिलियन डॉलर यानी 31.97 अरब रुपये खर्च किए गए थे.

बता दें, इन फिल्मों में से अधिकांश के बजट उच्च VFX, विस्तृत एक्शन दृश्यों, और बड़ी कास्ट के कारण बढ़े हैं. इनमें से अवतार: द वे ऑफ वॉटर को तकनीकी दृष्टि से सबसे महंगी माना जाता है.

आगे पढ़े : ‘दिमाग और शरीर में सूजन, आंख, कान में दिक्कत’, ये कैसी हालत हो गई है साध्वी प्रज्ञा की, कांग्रेस को बताया जिम्मेदार, बोलीं- ‘अगर जिंदा रही तो…’.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds