Trending

Guru Gobind Singh Jayanti: 2024 में इस दिन पर पड़ रही है गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 02 Dec 2023, 12:00 AM

गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 : सिखों के लिए गुरु गोबिंद सिंह जयंती शुभ दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है. आमतौर पर यह जयंती जनवरी या दिसंबर के महीने में मनाई जाती है. इस साल गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती 17 जनवरी 2024, बुधवार को मनाई जाएगी. गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती सिख समुदाय में बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी.

आईए जानते है कि इस साल सिख समुदाय द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती कैसे मनाई जाएगी.

और पढ़ें : जानिए क्यों गुरु नानक देव जी ने नमाज पढने से किया था इंकार? 

सिखों में गुरु गोबिंद सिंह जयंती का महत्व

सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी को मुगलों के खिलाफ आवाज उठाने और धर्म की रक्षा के लिए जाना जाता है. वो एक ऐसे महान व्यक्ति थे जिन्होंने मानवता के लिए न्याय, शन्ति और समानता का उपदेश दिया था.  गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने उपदेशों से लाखों सिखों को प्रेरित किया था. गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, जिसके काफी सख्त सिद्धांत है, जिनका पालन गुरु के अनुयायियों ने किया. गुरु जी ने सिख धर्म का प्रचार करके एक मजबूत धर्म बनाया है जिसके आज भी लाखो को अनुयायी है. जिस धर्म में जाति व्यवस्था और अंधविश्वासों से ऊपर उठने की बात कही गई है.

Guru Gobind Singh Jayanti
Source-Google

और पढ़ें : कलयुग को लेकर गुरु गोविंद सिंह जी ने क्या कहा था जानिए यहां 

सिख एक ईश्वर में विश्वास करते है और पांच के का पालन करते है. कंघा, कच्छा, कृपान, केश और कारा. गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने अंतिम पलों में गुरु ग्रन्थ को सबसे पवित मानने को कहा. जिससे आज भी सिखों की सबसे पवित्र किताब गुरु ग्रन्थ साहिब है. इसीलिए सिखों के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती अभूत महत्वपूर्ण होती है.

गुरु गोबिंद सिंह जयंती कैसे मनाई जानी चाहिए?

Guru Gobind Singh Jayanti
Source-Google

सिख समुदाय पूरी दुनिया में है, हर सिख को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनानी चाहिए. हर सिख को इस दिन गुरु गुरुबिंद सिंह को याद करके आपनों की समृद्धि और भलाई के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. इस दिन गुरु गोबिंद सिंह जी की कविताओं को पढ़ना और सुनना चाहिए. सिख समुदाय को इस दिन गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन के बारे में चर्चा भी करनी चाहिए. उनके बारे में अपने घर के  बच्चों को भी बताना चाहिए. और बहुत आदर सत्कार से यह जयंती मनानी चाहिए.

और पढ़ें : ये हैं गुरु नानक देव जी के सबसे बड़े भक्त, जिन्हें प्राप्त था शुरुआती 6 गुरुओं का आशीर्वाद 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds