Trending

सांपों और रेव पार्टियों का क्या है कनेक्शन? जानिए ड्रग्स की काली दुनिया के राज जिसके चलते एल्विश हुआ गिरफ्तार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 Mar 2024, 12:00 AM | Updated: 20 Mar 2024, 12:00 AM

रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था और फिर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पीपुल्स फॉर एनिमल्स के अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने एल्विश यादव समेत पांच सपेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ये तो हुई केस की बात, लेकिन अगर आपके मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

और पढ़ें: दिल्ली में ड्रग बनाने वाली लैब का भंडाफोड़, नाइजीरियाई निकला मास्टरमाइंड 

रेव पार्टी क्या होती है?

रेव पार्टियां एक तरह की अंडरग्राउंड पार्टियां होती है। इन पार्टियों में ज्यादातर हिप्पी या बोहेमियन शामिल होते थे। रेव पार्टियों में कोकीन, एमडीएमए, एमडी, एलएसडी, जीएचबी, कैनबिस हशीश, केटामाइन, एम्फ़ैटेमिन और मेथमफेटामाइन जैसे ड्रग्स भरी मात्रा में इस्तेमाल किये जाते हैं। इसी वजह से ये पार्टियाँ आधी रात को शुरू होती हैं और सुबह तक चलती हैं।

रेव पार्टी में साँपो का क्या काम?

रेव पार्टियों में नशीली दवाओं से लेकर चरस, अफ़ीम और साँप के काटने तक का सामान होता है। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सांप के जहर का नशा करने से पहले व्यक्ति को एक रासायनिक इंजेक्शन दिया जाता है। इसकी बाद, नशे का सेवन करने वाला अपने होठों और जीभ पर सांप से कटवाता है। ऐसा करने से जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन्स नर्वस सिस्टम पर असर डालते हैं। जिसके कारण सांप का काटा हुआ व्यक्ति काफी देर तक नशे में धुत रहता है और शराब के नशे में नाचता रहता है।

इसके अलावा, लंबे समय तक नशे में रहने के लिए लोग ड्रिंक्स में सांप का जहर मिलाकर पीते हैं। दरअसल सांप के जहर से K-72 और K-76 नामक पार्टी ड्रग्स तैयार किया जाता हैं। 500 मिलीलीटर जहर से बने इस पाउडर का इस्तेमाल एक हजार लीटर शराब में किया जा सकता है। मुंबई और मंगलुरू समेत देश के कई शहरों में सांप के जहर के एडिक्शन के मामले सामने आ चुके हैं।

सांपों में आमतौर पर दो तरह के जहर पाए जाते हैं, न्यूरोटॉक्सिन और हेमोटॉक्सिन। इस जहर का सीधा असर दिमाग पर पड़ता है। सांप के काटने से व्यक्ति को पैरालिसिस अटैक से लेकर खून का थक्का जमने और हार्ट फेलियर तक की समस्या हो सकती है। हालांकि, अब ये नया चलन शुरू हो गया है कि लोग सांप के जहर से नशा करने लगे हैं। अमीर लोगों के बीच यह चलन लगातार जोर पकड़ रहा है। भारत में ज्यादातर रेव पार्टियों में कोबरा के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है।

और पढ़ें: क्या है NDPS एक्ट, जिसके तहत हुई एल्विश यादव की गिरफ्तारी, जानिए इस कानून के बारे में सबकुछ

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds