कनाडा शिफ्ट होना है तो यहां की सबसे बड़ी परेशानी जानकर आप बदल लेंगे अपना मन

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 28 Jun 2023, 12:00 AM

Canada Shifting Drawbacks in Hindi – कनाडा जिसे मिनी पंजाब कहा जाता है क्योंकि यहाँ पर सिख धर्म के लोग यानि की पंजाबियों की संख्या बहुत ज्यादा है और इस वजह से यहाँ की आधे से ज्यादा जनसँख्या पंजाबियों की है. जहाँ पंजाबियों के लिए कनाडा जाना एक सम्मान की बात तो वहीं कनाडा में हिन्दू धर्म के लोग भी रहते हैं जो यहाँ पर नौकरी या काम सिलसिले में जाते हैं लेकिन कनाडा में रहना इतना आसान नहीं है दरअसल, कनाडा देश में रहने वाले लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर आपको कनाडा शिफ्ट होना है तो यहां की सबसे बड़ी परेशानी जानकर आप अपना बदल लेंगे. वहीं इस पोस्ट के जरिए आपको कनाडा में रहने के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे बताने जा रहे हैं.

Also Read- अगर आपके पासपोर्ट पर पहला वीजा पाकिस्तान का लग गया है तो हो जाए सावधान. 

सर्दियों में होती है ये परेशानी 

canda winter
Source-Google

कनाडा में 4 अलग-अलग मौसम देखने को मिलते हैं लेकिन यहाँ की सर्दी बहुत ही खतरनाक होती है. दरअसल, यहाँ की ठंड को जमा देने वाली सर्दी कहा जाता है और ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ के घरो की छतों पर बर्फ जम जाती है. रोड बंद हो जाती तो वहीं यहाँ पर बिजली की समास्या भी यहाँ पैदा हो जाती है. वहीं आलम ये है कि ठंड के मौसम में बाहर खड़ी गाड़ियों भी जम जाती है साथ ही गाड़ियों के वाइपर में इस्तेमाल होने वाले पानी यहाँ सर्दियों में जम जाता है. वहीं यहाँ पर सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों और एक जनरेटर की जरूरत पड़ती है.

Canada Shifting Drawbacks in Hindi
Source- google

कनाडा में रहना है काफी महंगा – Canada Shifting Drawbacks in Hindi

canada rental home
Source- Google

इसी के साथ कनाडा में रहना भी काफी महंगा है दरअसल, यहाँ पर काफी महंगे घर का किराया काफी महंगा है. जिसकी वजह से कनाडा में रहना काफी महंगा साबित हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा का टोरंटो और वैंकूवर सबसे महंगा शहर है. ये शहर बाकि शहरों के मुताबिक 26% महंगे हैं और इस वजह से यहाँ पर वो ही लोग रहते हैं जो महंगा किराया दे सकें. इसी के साथ यहाँ पर किराने का सामान अमेरिका से अधिक महंगा है.

कनाडा के समय पर खाना खाना भी है महंगा 

Canada Shifting Drawbacks in Hindi
Source- google

जहाँ कनाडा में रहना महंगा है और यहाँ की सर्दी एकदम जानलेवा है तो वहीँ इस वजह से यहां पर एक समय का खाना भी काफी महंगा है. यहाँ पर महंगे घर होने की वजह से यहाँ की लाइफस्टाइल भी महंगी है और इस वजह से यहाँ पर कम पर जाने वाले ऑफिस में मिलने वाली एक समय खाने पर डिपेंड रहते हैं. इसी के सतह यहां पर जहाँ खाना महंगा है तो वहीं वहीं यहाँ पर कपडें लेने भी काफी महंगा है.

Also Read- इन चार्टर्ड कंपनियां से आप किराए पर हवाई जहाज लेकर कर सकते है दुनिया की सैर. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds